Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मुकेश भाना पत्रकार को सोसायटी सेल्स मेंन कैलाश ने जान से मारने की धमकी तहसीलदार के सामने दी


मुकेश भाना पत्रकार के साथ अतिक्रमणकारी सोसायटी सेल्स मेन कैलाश ने अभद्रता कर तलवार से मारने की धमकी दी तहसीलदार व अन्य कर्मचारियों व ग्रामीणों के सामने दी मामला यह है कि मल्हारगढ़ तहसीलदार श्री मति वंदना हरित कनघट्टी गांव में पटवारी,आर आई चौकीदार सहित सहकारी समिति की दुकान का सेल्स मेन कैलाश पिता मांगूसिंह के यहा प्राप्त शिकायत का मौका स्थल निरीक्षण करने गई थी वहां पर कुछ ग्रामीणो ने पत्रकार मुकेश भाना को भी मौका स्थल की रिपोर्टिंग करने हेतु बुलाया था मौका स्थल पर पत्रकार मुकेश भाना को देखकर कैलाश सेल्समैन भड़क गया व अभद्रता करते बोला कि तूने मेरी खबर चलाई थी परिजनों से बोला तलवार लाकर दो इस पत्रकार को अभी जान से मार दूंगा झगड़ा अधिकारियों व कर्मचारियों के सामने करने लगा मौके पर उपस्तिथ ग्रामीणों ने बीच बचावकर छुड़ाया तो कैलाश कहने लगा कि में किसी अधिकारी,पुलिस, पत्रकार से नही डरता कोई मेरा कुछ नही बिगाड़ पायेगा सारा काम मेरे हिसाब से होगा और जांच मेरे कहे अनुसार ही होगी और कोई बीच मे आया तो तलवार से मार दूंगा यह सब लोगो की मौजूदगी में बोल रहा था। मुकेश भाना के जाने के बाद अधिकारीयो व कर्मचारियों पर रौब दिखाते हुए बोल रहा था कि पत्रकार यहा से भाग गया नही तो तलवार से खत्म कर देता सेल्समैन कैलाश की यह बात तहसीलदार ने सुनी और लोगो ने पत्रकार मुकेश भाना को बताया तब पत्रकार भाना ने तहसीलदार मेडम से बात की तब तहसीलदार मेडम बोली  कि में कलेक्टर व एसपी महोदय के संज्ञान में पूरी जानकारी लाऊंगी कैलाश पिता मांगूसिंह ने सेल्समैन रहते लाखो करोड़ो की अवैध सम्पति हासिल कर ली है पहले भी इसकी शिकायत हुई थी उसको भी इसने रसूखदारों के दम पर रफा दफा कर दी थी इस प्रकार नोकरी में रहते हुए सेल्समैन कैलाश के द्वारा पत्रकार के साथ अभद्रता कर जान से मारने की धौस देकर मौके से भगाना यह एक कर्मचारी के लिये कदाचार की श्रेणी में तो आता है तथा उसकी अपराधी प्रवर्ति को दर्शाता है इसके खिलाफ कठोर कार्यवाही होनी चाहिये मुकेश भाना पत्रकार ने लिखित शिकायत पिपलियामंडी थाने पर कार्यवाही हेतु की है मुकेश भाना रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments