दिल्ली! लाजपत भवन सभागार दिल्ली में यूथ वर्ल्ड सोशल मंच और डिकेएसडी नूर लाड़ली फाउंडेशन द्वारा आयोजित भारतीय गौरव अवॉर्ड समारोह 2021 में .डॉ. लोकेंद्र चौधरी को भारतीय गौरव अवॉर्ड 2021 से सम्मानित किया गया । उन्हें यह अवार्ड उनकी कार्यशैली, कर्तव्य परायणता ,निस्वार्थ सेवा ,स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं मानव कल्याण के लिए किए गए कार्यों को देखकर दिया गया ज्ञात हो डॉ.लोकेंद्र चौधरी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र मंदसौर में सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।पूर्व में भी उन्हें कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार व सम्मान प्राप्त हो चुके हैं ,मंदसौर जिले के लिए यह गौरव की बात है। उनकी इस उपलब्धि पर उनके साथी कर्मचारी और परिवारजनों में हर्ष व्याप्त है यूथ वर्ल्ड सोशल मंच निदेशक मधुमाया सिंह ने बताया की दिल्ली में यूथ वर्ल्ड द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप के विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर , राज कंवर राठौड़ , डॉ सुरेन्द्र गोयल , फ़िल्म स्टार कुणाल सिंह राजपूत मुम्बई , मीनू कुमार दिल्ली विसिष्ठ अतिथि ओपी राजपुरोहित , कवि सुख सिंह आऊवा , राजेंद्र कपुर दिल्ली , कवि अशरफी लाल सोनी , भाजपा नेता जसबीर सिंह सोलंकी , रश्मि लता मिश्रा बिलासपुर , डॉ प्रियंका त्रिपाठी , भारत सिंह शिवतलाब सहित कई नामचीन अतिथि मौजूद रहे इस अवसर पर यूथ वर्ल्ड चेयरमैन डॉ भैरु सिंह राजपुरोहित ने सभी का स्वागत और आभार व्यक्त किया ।
0 Comments