Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

आकाशीय बिजली से राष्ट्रीय पक्षियो की मौत , मौर को ग्रामीणों ने दी अंतिम विदाई


बादपुर दरअसल मंगलवार शाम के करीब 6 बजे के आसपास भयंकर बारिश के दौरान नारायनगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत गाव चिलोदपिपल्या में आकाशीय  बिजली गिरने से  दो राष्टीय पक्षी मोर की मौत हो गई  जिसके बाद  बूढा  पुलिस चोकी टीम व  वन विभाग के अधिकारीयो ने मौके पर  ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचनामा बनाया   वंही  ग्रामीणजनों व युवाओ   राष्ट्रीय पक्षियो की आकाशीय बिजली गिरने से मौत होने के बाद  शौक व्यक्त कर मोर का विधि विधान  से  अंतिम संस्कार किया गया ।

Post a Comment

0 Comments