नीमच । 30 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का जावद प्रस्तावित दौरा स्थगित होने का समाचार मिला है। इसके मद्देनजर नीमच जागरण मंच द्वारा बैठक में निर्णय लिया गया की 30 सितंबर को नीमच जिला बंद का आह्वान भी वापस लिया जाता है अब 30 सितंबर को नीमच जिला बंद नही रहेगा अब जिले में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का जिस दिन दौरा तय होगा उस दिन नीमच जिला बंद रहेगा नीमच जागरण मंच
0 Comments