नीमच। नवागत आरटीओ के इशारे पर चल रही गायत्री ट्रेवल्स, भेड़ बकरियों की तरह भरकर ले जा रहा गायत्री ट्रेवल्स की गाड़ियां नियमों को ताक में रखकर बिना बिल्टी के नीमच का माल अन्य जगहों पर सप्लाई, सुना है अवैध गतिविधियों का माल भी ले जाने में माहिर है गायत्री ट्रेवल्स वाले नए आईटीओ के आने के बाद गायत्री ट्रेवल्स के हुए हौसले बुलंद पहले से ही ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त है लेकिन मनमर्जी से चल रही गायत्री ट्रेवल्स पर कोई कार्यवाही करने वाला नहीं या फिर आरटीओ की मिलीभगत से चल रही है गायत्री ट्रेवल्स की बसे। सुना है कि मासिक बंदी देकर भेड़ों की तरह दौड़ रही हैं बस आखिर इन पर कार्यवाही कब होगी या फिर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ होता रहेगा, और आरटीओ मुंह दशक बनता रहेगा। इस मामले में उच्च अधिकारियों को तुरंत संज्ञान लेकर गायत्री ट्रेवल्स की बसों पर लगाम लगाना चाहिए। जिससे लोगों की जान के साथ खिलवाड़ ना हो सके और बड़ा हादसा होने से बच सकें। गायत्री ट्रेवल्स बस संचालक आखिर क्यों करते हैं यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ बसों की छतों के ऊपर कृषि उपज मंडी का माल भरा जाता है,, ओवरलोड होकर शहर की सड़कों पर रफ्तार में दौड़ती हुई दिखाई देती है गयात्री बस नीमच गायत्री ट्रेवल्स बस ओवरलोड और बिना परमिट जिले के बाहर यात्रियों की जान की परवाह नहीं करते हुए आसानी से नीमच की सड़कों पर दौड़ती हुई दिखाई देती है बस के ऊपर कृषि उपज मंडी की बोरिया भरी जाती है, गायत्री ट्रेवल्स बस संचालक दो पैसों के लालच में आकर बस को ओवरलोड भर देते हैं और यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ करते हुए नीमच की सड़कों पर दौड़ते है बस,,, पहले कई बार छोटे-मोटी चालानी कार्रवाई हुई फिर भी गायत्री बस संचालक पर कोई असर नहीं पड़ा,, फव्वारा चौक, एसपी कार्यालय,शोरूम चौराहा, कलेक्टर चौराहा, ओवरलोड होकर निकलती है, कहीं ना कहीं आरटीओ अधिकारी कर रहे हैं बड़े हादसे का इंतजार
0 Comments