Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

जिलें में डायल 100 के कुशल संचालन के लिये एफआरवी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण


नीमच पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा डाॅयल-100 के कुशल संचालन एवं त्वरित रिस्पांस हेतु डाॅयल-100 पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने हेतु निर्देश दिये गये है। पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश के मार्गदर्शन में डाॅयल-100 व्यवस्था के कुशल संचालन के लिए जिले में संचालित 12 डाॅयल-100 वाहनों में तैनात पुलिस कर्मचारियों  का प्रशिक्षण आज दिनांक 26.09.2021 को पुलिस कंट्रोल रूम नीमच पर आयोजित किया गया।प्रशिक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश द्वारा मारपीट का इवेंट लेकर माॅकड्रिल भी करवाई गई। एफआरवी क्रमांक 01 थाना नीमच केंट हेतु 12ः06 बजे मारपीट का इवेंट लिया गया, जिसमें एफआरवी 12ः12 बजे अर्थात 06 मिनट में एफआरवी क्रमांक 01 थाना नीमच कंेट घटना स्थल पर स्थल पर पहुची प्रशिक्षण में एफआरवी में कार्यरत उपकरण जैसे एमडीटी वायरलेस सेट, जीपीएस, मोबाईल का उपयोग, डायल-100 फीडबेैक पोर्टल व डायल-100 SOP-01, does and donts  के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।डाॅयल-100 का एक दिवसीय प्रशिक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सूंदरसिंह कनेश, डाॅयल-100 प्रभारी उनि (रडियों) मनीष गेहलोत, उनि (रडियों) नवीन पांड्या एवं डाॅयल-100 सुपरवाईजर अर्जुन चुंडावत द्वारा दिया गया।

Post a Comment

0 Comments