Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मेडिकल कॉलेज का भुमी पुजन नही तो मुख्यमंत्री की सभा नही" नारे लगा कर नीमच जागरण मंच द्वारा द्वितीय चरण बद्ध आंदोलन का आगाज़ सांसद व विधायक से मिल दिया अल्टीमेटम : तीन दिन में भुमी पुजन की घोषणा नही हुई तो सकारात्मक आंदोलन विरोध स्वरूप उग्र रूप अख्तियार करेगा

नीमच । जिले में स्वीकृत मेडिकल कॉलेज के भुमी पुजन का मामला पिछले 2 वर्षो से लम्बित है। केंद्र सरकार द्वारा 30 करोड़ रुपये की प्रथम किश्त जारी होने के बावजुद अब तक कार्य प्रारम्भ नही हुआ है। जिले के हर नागरीक की मंशा है की मेडिकल कॉलेज का निर्माण शीघ्र प्रारम्भ हो और जिले की जनता को यह बहु प्रतिक्षित सौगात मिले। मुख्यमंत्री व जनप्रतिनिधीयों द्वारा कई बार निर्माण प्रारम्भ करने को लेकर आश्वासन दिया जा चुका है। मामले में सरकार व प्रशासन की उदासीनता के चलते एक बार फिर नीमच जिले के सर्व समाज के लोग नीमच जागरण मंच के बैनर पर लामबंद हो रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जिले के जावद विधानसभा में आगामी 30 सितम्बर के दौरे में मेडिकल कॉलेज के भुमीपुजन को शामिल नही किये जाने से आक्रोषित सर्व समाज के सदस्यों व पत्रकारों द्वारा नीमच जागरण मंच के बैनर पर रविवार को स्थानीय माहेश्वरी भवन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारी संख्या में उपस्थित सभी समाजों के प्रतिनिधीयों ने मुख्यमंत्री के दौरे तक 5 दिवसीय चरण बद्ध आंदोलन की रूपरेखा तय की। बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया की मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के इस प्रस्तावित दौरे में मेडिकल कॉलेज के भुमीपुजन कार्यक्रम को शामिल किये जाने हेतु प्रारम्भ में 3 दिवस शांतिपुर्ण सांकेतिक आंदोलन और बाद में 2 दिन उग्र आंदोलन किया जाए । जिसके लिये रविवार से ही आंदोलन की शुरुआत कर दी गई बैठक के तुरंत बाद निर्णयानुसार एक प्रतिनिधी मंडल ने कलेक्ट्रेट में मौजुद सांसद सुधीर गुप्ता व विधायक दिलीप सिंह परिहार से मुलाकात की जिसमें उन्हे नीमच जागरण मंच के निर्णयों से अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री के दौरे में भुमी पुजन कार्यक्रम को शामिल कराने का आग्रह किया गया। साथ ही प्रतिनिधी मंडल द्वारा जनप्रतिनिधीयों को कड़े शब्दों में अल्टीमेटम दिया गया की आगामी 3 दिन तक इस आंदोलन का स्वरूप सकारात्मक रहेगा। परंतु 28 सितम्बर तक यदि मुख्यमंत्री के दौरे में मेडिकल कॉलेज के भुमी पुजन कार्यक्रम को शामिल नही किया गया तो मुख्यमंत्री के आने तक अगले दो दिन यह आंदोलन विरोध प्रदर्शनों सहित उग्र रूप अख्तियार करेगा जिसमें नीमच बंद, मुख्यमंत्री के आगमन पर विरोध प्रदर्शन, काले झंडे व जनप्रतिनिधीयों व मुख्यमंत्री का घेराव कार्यक्रम प्रस्तावित है।





     

Post a Comment

0 Comments