निम्बाहेड़ा/5 सितम्बर दिनांक 19.8.2021 को प्रार्थी बलवन्त सिंह पिता उंकार जाति जैन निवासी बाड़ी थाना सदर निम्बाहेडा ने एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 18.08.21 एवं दिनांक 19.08.21 की मध्य रात्री में लगभग 2.45 ए.एम. पर प्रार्थी के बाडी स्थित आवास में दो अज्ञात चोर आए और प्रार्थी के आवास के एक कमरे में स्थित अलमारी से एक लाख लगभग रूपये , चांदी के सिक्के वजन एक किलो तीन सौ ग्राम , एक कंदौरा सोने का वाजनी 10 तौला , एक हार सेट एवं बालीया सोने की वजनी 4 तौला , दो चैन सोने की वजनी 4 तौला , दो बालीया एक अगुंठी सोने की वजनी एक तौला , एक टडडा सोने का वजनी दो तौला , तीन बोर एक अंगुठी सोने की वजनी दो तौला , एक रामनामी सोने की वजनी दो तौला ,एक नथ एक मादलिया सोने का वजनी दो तौला व अन्य आभुषण सोने के वजनी लगभग 10 तौला चुरा कर ले गये।वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 345/2021 धारा 457,380 भा.द.स. में पंजीबद्ध कर अनुसंधान सूरज कुमार सउनि के जिम्मे किया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौडगढ राजेन्द्र गोयल के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मतसिंह देवल व वृत्ताधिकारी सुभाष चौधरी वृत निम्बाहेडा के सुपरविजन में थानाधिकारी फूलचंद पु.नि. थाना सदर निम्बाहेडा के द्वारा स.उ.नि. सूरज कुमार के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा पूर्व में शातिर बदमाश 1. शिवराज पिता हरिसिंह जाति राजपूत उम्र 25 साल निवासी अरनिया थाना माचलपुर जिला राजगढ एमपी , 2. पवन वर्मा पिता गावेर्धन वर्मा जाति वर्मा उम्र 26 साल निवासी ब्राहम्ण गांव थाना माचलपुर जिला राजगढ एमपी को गिरफतार कर करीब 20 तोला सोने व 700 ग्राम चान्दी के जेवरात व 16500 रूपये जप्त किये थे । उक्त मुल्जिमान की सूचना पर 02 तोला सोने का हार व एक अंगुठी सोने की और बरामद की गई । आज दिनांक 05.09.2021 सूरज कुमार स.उ.नि. मय जाप्ता विश्वजीत हेड कानि . 147 , प्रकाश कानि 185 द्वारा इस घटना का मुख्य सरगना मास्टरमाइंड आजाद खान पिता रफीक खान जाति पठान मुसलमान उम्र 25 साल निवासी मडडा गुलफरासोन थाना सदर निम्बाहेडा को गिरफतार किया गया।अभियुक्त से प्रकरण के शेष माल मशरूका व सहयोगियो के सम्बन्ध में पूछताछ जा रही है । टीम 1.सूरज कुमार सहायक उप निरीक्षक,2. विश्वजीत हेड कानि 147,3 . प्रकाश कानि 185 उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में सुरज कुमार सहायक उप निरीक्षक द्वारा आसूचना संकलन कर घटना के मास्टर माईड को गिरफतार करने में विशेष योगदान रहा है ।
0 Comments