Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नीमच जिले में भयानक सड़क हादसा, बाइक से जा रहा था हरीश, तभी बीच रास्ते में काल बनकर आया वाहन, दुर्घटना की भनक लगते ही दौड़ी एंबुलेंस, परिवार व क्षेत्र में पसरा मातम

नीमच शहर के नीमच सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सावन के 21 वर्षीय युवक हरीश पिता मन्नालाल जाटव की बीती देर शाम सड़क हादसे में दुखद मौत हो गई है। जिला अस्पताल के पुलिस सहायता कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना बरडिया जागीर और पिपलिया राव जी के बीच घटित होना बताया गया है बताया जा रहा है कि हरीश मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मृत अवस्था में हरीश को 108 एंबुलेंस के माध्यम से रात करीब 11 बजे नीमच के जिला अस्पताल लाया गया। आज सुबह हरीश के शव का पीएम कर परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया। हादसे की खबर के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया है

Post a Comment

0 Comments