कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग मंदसौर जिला महामंत्री मजहर खान के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय मंदसौर में सिविल सर्जन को ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि जिला चिकित्सालय मंदसौर में न सिर्फ शहरी क्षेत्र के रहवासी बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के एवं जिले के आसपास के क्षेत्र से भी मरीज उपचार हेतु आते हैं । वर्तमान में डेंगू की बीमारी बहुत तेजी से फैल रही है और बीमार मरीजों में रक्त की अधिक कमी एवं प्लेटलेट्स की कमी हो रही है उपचाररत मरीजों के परिजन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा रक्तदान करने हेतु जब चिकित्सालय में आया जाता है तो ब्लड बैंक में कार्यरत हरपाल सिंह द्वारा परिजनों से एवं संस्था के सदस्यों से दुर्व्यवहार किया जाता है, इनके द्वारा परिजनों एवं रक्तदान करने आए संस्था के सदस्यों से ऐसा व्यवहार किया जाता है जो शोभनिय नही है, इनके इस व्यवहार के कारण मरीज, मरीजों के परिजन और रक्तदाता परेशान हैं, कई महीनों से इनके द्वारा की जा रही इन हरकतों के कारण रक्तदाता रक्तदान करने से भी कतरा रहे हैं ज्ञापन में यह भी बताया गया कि जिला चिकित्सालय में लगी हुई प्लेटलेट्स मशीने खराब हैं और उनकी संख्या भी कम है जिस कारण मजबूरी में मरीजों को एवं मरीजों के परिजनों को झालावाड़ एवं इंदौर जाना पड़ रहा है उपरोक्त विषय के संबंध में एवं जिला चिकित्सालय में हो रही कई अव्यवस्थाओं को लेकर सी.एम.एच.ओ. से भी शिकायत व चर्चा की गई। सिविल सर्जन व सी.एम.एच.ओ. द्वारा ज्ञापन व चर्चा पश्चात आश्वासन दिया गया की शीघ्र ही सभी शिकायतों और हो रही अव्यवस्थाओं का निराकरण किया जाएगा इस अवसर पे ऐहसान मेव, इरफान हुसैन, शकील कुरेशी, मोईन खान जावरा वाले, समीर पठान, लियाकत आल इंडिया, आरिफ अगवान, खालिद शेख, शोएब नीलगर, इमरान रकशा शाकिर कुरेशी, आदिल बागवान, फैज़ान उद्दीन, अफसर बागवान, दिलदार खान, गौरव सांवलिया, नीलेश चौहान, शादाब मेव व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments