लदुसा। गाँव लदुसा में पौधारोपण एवं सम्मान समारोह लदुसा फाउंडेशन मंदसौर द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदीश देवड़ा वित्त मंत्री, मध्यप्रदेश शासन रहे। साथ ही अतिथि बसंत शर्मा जिला पंचायत सदस्य, जीवन शर्मा मंडल अध्यक्ष, बसंतीलाल मालवीय अजा. मोर्चा जिलाध्यक्ष, ओमप्रकाश ठन्ना सरपंच लदुसा ग्राम पंचायत रहे। कार्यक्रम में स्वागत के साथ ही सम्मान पत्र मंत्री श्री देवड़ा द्वारा वितरित किए गए। उसके बाद पौधारोपण किया गया। लदुसा फाउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष हरिओम वीर, पुखराज मेहता उपाध्यक्ष, मोहनलाल धाकड़ सचिव, पंकज वीर संयुक्त सचिव, डॉ तेजराम मीणा, करण जैन, उत्कर्ष चौबे साथ ही कैलाश धाकड़, नागुलाल पटेल बड़वन, राजेश धाकड़ बड़वन, मनोहर लाल ठन्ना सरपंच फतेहगढ़, मांगीलाल परिहार सरपंच बागिया, राधेश्याम धनगर, भँवरलाल धनगर, गोवर्धनलाल आर्य, रामचंद्र पंपोंडिया, डॉ रामसुख मीणा, डॉ लक्ष्मीनारायण धाकड़, मुकेश पाटीदार, पर्वत आंजना, राकेश देवड़ा, राजू मीणा नानालाल गाजी, गिरीश बंबोरिया, श्यामलाल वीर, विजय वीर, दीपक वीर, शिवम वीर,एवं समस्त विद्यालय के स्टाफ सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
0 Comments