नीमच कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर दिया ज्ञापन 52 गांवों के आस्था का केंद्र है यह मंदिर ग्रामीण बोले अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं करेंगे नीमच ... लगभग 500 वर्ष पूर्व ग्राम कान्हा खेड़ा में बने श्री रामोहल्ला मंदिर की सीमा में अवैध अतिक्रमण के मामले में ग्रामीण भड़क गए और भारी संख्या में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा और बोले 52 ग्रामों के नागदा मेनारिया ब्राह्मण समाज के आस्था का केंद्र है यह मंदिर अवैध कब्जे और निर्माण को तुरंत हटाए गौरतलब है कि जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कानाखेड़ा मैं नागदा मेनारिया ब्राह्मण समाज के श्रीरामोहल्ला मंदिर जो कि लगभग 52 गांव का आस्था का केंद्र है और वर्षों से समाज की सामाजिक गतिविधियां यहीं से संचालित होती रही है लेकिन हाल ही में मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है लेकिन मंदिर के समीप अवैध कब्जे के कारण मंदिर के कार्य में बाधा आ रही है ग्रामीणों ने समीप अवैध अतिक्रमण कर्ताओं को खूब समझाया लेकिन वह नहीं माने और उन्होंने अपनी दमकता के बल पर ग्रामीणों पर झूठी कार्रवाई के आवेदन देकर अवैध जमीन पर अपना हक जमाने का प्रयास किया जिस पर ग्रामीण भड़क गए और 1 सितंबर को ग्राम कानाखेड़ा वासी भारी संख्या में मंदिर पर एकत्र हुए और पूरे गांव में जुलूस निकालकर सीधे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार पिंकी कांटे को सौंपा ज्ञापन में कहा गया कि मंदिर बरसों पुराना है और मंदिर का सर्वे क्रमांक 671 हैं और मंदिर से लगी सर्वे क्रमांक 668 भी मंदिर से लगी है जहां मंदिर की ओर से प्याऊ का निर्माण कर रखा है जहां राहगीर पानी पीते हैं तथा इसके नजदीक ही 670 शासकीय जमीन है जिस पर दबंगों के द्वारा अतिक्रमण कर रखा है अतिक्रमण करने वालों में घनश्याम पिता चांदमल गर्ग दिनेश पिता कन्हैया लाल गर्ग एवं पुरुषोत्तम पिता सीताराम गर्ग ने अवैध रूप से मंदिर की जमीनों पर कब्जा कर रखा ह ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अवैध कब्जा नहीं हटा तो उग्र आंदोलन करेंगे लगभग सवा दो बिगा जमीन पर अवैध कब्जा ग्राम कान्हा खेड़ा में 1928 में श्री रामोहल्ला का पक्का निर्माण किया गया था यूं तो मंदिर बहुत पुराना है ग्रामीणों ने जन सहयोग से मंदिर का निर्माण कराया था और मंदिर के 2 बीघा जमीन रिक्त पड़ी थी लेकिन 19 82 के बाद कन्हैया लाल गर्ग सरपंच बने उन्होंने दबंग ता के बल पर मंदिर की जमीन हथिया ली ग्रामीणों ने उस समय खूब विरोध करा था लेकिन उस समय यह कहा था कि जब मंदिर का निर्माण होगा तो कब जा छोड़ देंगे
कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन ग्राम कानाखेड़ा वासी जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और नायब तहसीलदार पिंकी कांटे को ज्ञापन सौंपाज्ञापन ज्ञापन सौंपने वालों में मंदिर अध्यक्ष अशोक नागदा सुंदर लाल नागदा बाबूलाल नागदा पूर्व सरपंच .कन्हैयालाल नागदा पूर्व अध्यक्ष सोसायटी मांगीलाल नागदा अंबालाल नागदा राजू नागदा कन्हैयालाल नागदा महेश नागदा संतोष नागदा राधेश्याम नागदा वर्दी चंद नागदा कमल नागदा बद्रीलाल नागदा राधेश्याम नागदा चौराहे वाले डॉ शिवनारायण नागदा मुकेश नागदा गीता लाल नागदा मनोहर लाल नागदा संतोष नागदा रमेश चंद्र नागदा पूर्व जनपद सदस्य जगदीश नागदा विष्णु नागदा चमन नागदा विजय नागदा वीरेंद्र कुमार नागदा शांतिलाल नागदा सुनील नागदा दुर्गाशंकर नागदा सुरेश नागदा मुकेश नागदा जगदीश नागदा सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थेश्री रामोहल्ला मंदिर की जमीन से अवैध अतिक्रमण को हटानेको लेकर सड़क पर उतरे कानाखेड़ा वासी भारी संख्या में भारी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर दिया ज्ञापन 52 गांवों के आस्था का केंद्र है यह मंदिर ग्रामीण बोले अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं करेंगे नीमच लगभग 500 वर्ष पूर्व ग्राम कान्हा खेड़ा में बने श्री रामोहल्ला मंदिर की सीमा में अवैध अतिक्रमण के मामले में ग्रामीण भड़क गए और भारी संख्या में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा और बोले 52 ग्रामों के नागदा मेनारिया ब्राह्मण समाज के आस्था का केंद्र है यह मंदिर अवैध कब्जे और निर्माण को तुरंत हटाए गौरतलब है कि जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कानाखेड़ा मैं नागदा मेनारिया ब्राह्मण समाज के श्रीरामोहल्ला मंदिर जो कि लगभग 52 गांव का आस्था का केंद्र है और वर्षों से समाज की सामाजिक गतिविधियां यहीं से संचालित होती रही है लेकिन हाल ही में मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है लेकिन मंदिर के समीप अवैध कब्जे के कारण मंदिर के कार्य में बाधा आ रही है ग्रामीणों ने समीप अवैध अतिक्रमण कर्ताओं को खूब समझाया लेकिन वह नहीं माने और उन्होंने अपनी दमकता के बल पर ग्रामीणों पर झूठी कार्रवाई के आवेदन देकर अवैध जमीन पर अपना हक जमाने का प्रयास किया जिस पर ग्रामीण भड़क गए और 1 सितंबर को ग्राम कानाखेड़ा वासी भारी संख्या में मंदिर पर एकत्र हुए और पूरे गांव में जुलूस निकालकर सीधे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार पिंकी कांटे को सौंपा ज्ञापन में कहा गया कि मंदिर बरसों पुराना है और मंदिर का सर्वे क्रमांक 671 हैं और मंदिर से लगी सर्वे क्रमांक 668 भी मंदिर से लगी है जहां मंदिर की ओर से प्याऊ का निर्माण कर रखा है जहां राहगीर पानी पीते हैं तथा इसके नजदीक ही 670 शासकीय जमीन है जिस पर दबंगों के द्वारा अतिक्रमण कर रखा है अतिक्रमण करने वालों में घनश्याम पिता चांदमल गर्ग दिनेश पिता कन्हैया लाल गर्ग एवं पुरुषोत्तम पिता सीताराम गर्ग ने अवैध रूप से मंदिर की जमीनों पर कब्जा कर रखा ह ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अवैध कब्जा नहीं हटा तो उग्र आंदोलन करेंगे लगभग सवा दो बिगा जमीन पर अवैध कब्जा ग्राम कान्हा खेड़ा में 1928 में श्री रामोहल्ला का पक्का निर्माण किया गया था यूं तो मंदिर बहुत पुराना है ग्रामीणों ने जन सहयोग से मंदिर का निर्माण कराया था और मंदिर के 2 बीघा जमीन रिक्त पड़ी थी लेकिन 19 82 के बाद कन्हैया लाल गर्ग सरपंच बने उन्होंने दबंग ता के बल पर मंदिर की जमीन हथिया ली ग्रामीणों ने उस समय खूब विरोध करा था लेकिन उस समय यह कहा था कि जब मंदिर का निर्माण होगा तो कब जा छोड़ देंगे
कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन ग्राम कानाखेड़ा वासी जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और नायब तहसीलदार पिंकी कांटे को ज्ञापन सौंपाज्ञापन ज्ञापन सौंपने वालों में मंदिर अध्यक्ष अशोक नागदा सुंदर लाल नागदा बाबूलाल नागदा पूर्व सरपंच .कन्हैयालाल नागदा पूर्व अध्यक्ष सोसायटी मांगीलाल नागदा अंबालाल नागदा राजू नागदा कन्हैयालाल नागदा महेश नागदा संतोष नागदा राधेश्याम नागदा वर्दी चंद नागदा कमल नागदा बद्रीलाल नागदा राधेश्याम नागदा चौराहे वाले डॉ शिवनारायण नागदा मुकेश नागदा गीता लाल नागदा मनोहर लाल नागदा संतोष नागदा रमेश चंद्र नागदा पूर्व जनपद सदस्य जगदीश नागदा विष्णु नागदा चमन नागदा विजय नागदा वीरेंद्र कुमार नागदा शांतिलाल नागदा सुनील नागदा दुर्गाशंकर नागदा सुरेश नागदा मुकेश नागदा जगदीश नागदा सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे
0 Comments