मंदसौर सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु दिये गये सतत् निर्देशों के तारतम्य में पुलिस थाना नाहरगढ़ द्वारा डॉ0 अमित वर्मा अति0 पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री सौरभ कुमार अनु0 अधिकारी पुलिस मंदसौर के मार्गदर्शन में विगत दिनों थाना नाहरगढ़ क्षेत्रातंर्गत मिले अज्ञात महिला के शव की मृत्यु की घटना का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। घटना के संक्षिप्त विवरण अनुसार, दिनांक 28.08.2021 को थाना नाहरगढ़ पर सूचना प्राप्त हुई कि नारायणीमाता मंदिर के पीछे तालाब की सूखी खाई में क्षत-विक्षत अवस्था एक लाश पड़ी है। उक्त सूचना पर थाना नाहरगढ़ पर मर्ग क्रमांक 30/21 धारा 174 जाफौ. कायम कर जांच में लिया गया। दौराने जांच मृतिका की पहचान थाना नाहरगढ के गुम इंसान क्रमांक 44/21 की गुमशुदा चुन्नीबाई बेवा हेमा जी बागरी उम्र-75 साल निवासी ग्राम पिपलिया कराडिया थाना नाहरगढ़ के रूप में की गई, जो कि अपने घर से 15 से 20 दिन पूर्व घर से बिना बताये चले जाने की सूचना मृतिका के पोते विक्रम बागरी पिता मांगीलाल बागरी उम्र-20 साल निवासी पिपलिया कराडिया थाना नाहरगढ़ द्वारा दी गई थी। मृतिका के शव का पी.एम. कराने से ज्ञात हुआ कि मृतिका की मृत्यु सिर पर चोट पहुंचाने से हुई है, जिससे थाना नाहरगढ पर अपराध क्रमांक 402/21 धारा 302,201 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरूद्व पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया दौराने विवेचना साक्षीगणों से घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ की गई, जो साक्षियों द्वारा मृतिका के पोते विक्रम द्वारा दिनांक 08.08.2021 को हरियाली अमावस्या के दिन दादी चुन्नीबाई को मोटर सायकिल पर बैठाकर ले जाते देखना बताया, जिस पर संदेह के आधार पर मृतिका के पोते विक्रम पिता मांगीलाल बागरी उम्र 20 वर्ष निवासी पिपलिया कराडिया को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जो विक्रम द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि मृतिका चुन्नीबाई द्वारा जमीन बेचने व जमीन के पैसे उसको ना देने के कारण अपनी दादी चुन्नीबाई बागरी को दिनांक 28.08.2021 को घर से अपनी मोटर सायकिल हीरो एच एफ डीलक्स एमपी14एनसी6394 पर बिठाकर ग्राम जग्गाखेडी नारायणीमाता मन्दिर के पास तालाब की पाल के पास बने वेस्ट वेयर पर ले गया तथा पीछे से लोहे के सरिये से सिर में वार करके चुन्नीबाई की हत्या कर दी व हत्या के बाद शव को पास बनी खाई में छुपा दिया, जिसके बाद दादी चुन्नीबाई के पैरो की चांदी की कड़ियां आरी से काटकर तथा दादी के घर की चाबी निकालकर घर में रखे 45,500 रूपये निकाल लिये। पुलिस द्वारा आरोपी विक्रम की निशानदेही से घटना में प्रयुक्त लोहे का सरिया तथा मोटर सायकल की टूलकिट व बैटरी रखने की जगहों पर छुपा कर रखे 45,500 रूपये व चांदी की कड़ियां आदि जप्त किये जाकर आरोपी विक्रम को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान कार्यवाही जारी है। गिरफ्तारशुदा आरोपी का नाम :- 1. विक्रम बागरी पिता मांगीलाल बागरी उम्र-20साल निवासी पिपलिया कराडिया जप्तशुदा मश्रुका :- घटना में प्रयुक्त लोहे का सरिया, नगदी 45,500 रूपये, 507 ग्राम चांदी की कडियां, मोटर सायकिल हीरो एच एफ डीलक्स एमपी14एनसी6394, एक लोहे की आरी, मृतिका के घर की चाबी, मृतिका के समय आरोपी द्वारा पहने कपड़े पुलिस टीम :- उक्त कार्यवाही में निरी. गिरीश जेजुरकर थाना प्रभारी थाना नाहरगढ, उनि. समरथ सीनम, उनि. विकास गेहलोत, सउनि केरूसिंह रावत, सउनि. चंद्रपालसिंह तोमर, प्रआर.451 विक्रमसिंह, का.प्रआर.454 अजीतसिंह, आर.85 सुरेन्द्रसिंह, आर.411 लियाकत, आर.385 अनिल आर्य, आर.143 गोविन्द थापा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 Comments