नीमच जिला पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश मोहन शुक्ला के मार्गदर्शन में आज दिनांक 24 /09/ 2021 को थाना प्रभारी बगाना निरीक्षक राजेंद्र नरवरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम बगाना द्वारा आरोपी मौसीन उर्फ़ भोंदू पिता मोहम्मद सलीम पठान निवासी नाका नंबर 4 बगाना को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई घटना का विवरण / दिनांक 24/09/ 2021 को मूलचंद चौधरी हाई स्कूल प्रांगण के खंडहर में बैठे हुए आरोपी मौसीन उर्फ भोंदू को स्कूल के प्राचार्य राजेंद् शर्मा द्वारा कैंपस से बाहर जाने का बोलने पर आरोपी मोहसिन स्कूल के प्राचार्य राजेंद्र शर्मा को गाली बकते हुए खंडहर से में छुपाकर रखे धारदार चाकू को निकाल कर पीछे दौड़ता हुआ चाकू लहराने लगा तथा स्कूल में शासकीय कार्य कर रहे टीचर व अन्य स्टाफ के शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर स्कूल के अंदर घुस गया तथा प्राचार्य को जान से मारने की धमकी दी फरियादी राजेंद्र कुमार पिता नाथू लाल शर्मा की रिपोर्ट पर आरोपी मोहसिन के विरुद्ध थाना बगाना पर अपराध क्रमांक 299/ 2021 धारा 353. 452. 294. 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया प्रकरण में तत्काल आरोपी की तलाश की गई सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी मोहसिन नाका नंबर 4 स्थित एक मकान पर ऊपर चाकू लहराते हुए चडगया है सूचना पर पुलिस टीम नाका नंबर चार पर पहुंची जहां आरोपी मौसीन एक मकान पर चढ़ा हुआ था तथा पुलिस को देखकर आरोपी मकान से कूदने एवं मकान के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को पकड़कर मरने की धमकी देने लगा पुलिस टीम द्वारा सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल नाका नंबर 4 क्षेत्र की लाइट को बंद करवाया गया तथा आरोपी को बातों में उलझाकर रखकर सीढ़ी लगाकर मकान के पीछे वाले हिस्से से मकान की छत पर चढ़कर आरोपी मोहसिन को पकड़ा तलाशी के दौरान आरोपी मोहसिन की जेब में एक धारदार चाकू जप्त किया जिस पर प्रथक से आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 302 / 2021 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया तथा दोनों प्रकरणों में आरोपी मोहसिन की गिरफ्तारी की गई उक्त कार्रवाई में सराहनीय भूमिका Asi तेज सिंह सिसोदिया Asi गजानन मरकाम प्रधान आरक्षक 98 रफीक में प्रधान आरक्षक 92 पूनमचंद बोरीवाल आरक्षक 206 दीपेश काबरा आरक्षक 317 मनीष भंवरा आरक्षक 179 अल्पेश बैरागी आरक्षक चालक 402 ओम प्रकाश यादव की सराहनीय भूमिका रही
0 Comments