नीमच जिले के जावद विधानसभा के मोरवन ग्राम पंचायत के बंजारा समाज के निवास करने वाले ग्रामीणों ने मुलभुत सुविधा व मौलिक अधिकारों से वंचित होने के आरोप लगते हुए आज अखिल भारतीय बंजारा युवा सेना, अखिल भारतीय बंजारा सेना, अखिल भारतीय बंजारा विद्यार्थी सेना तथा अखिल भारतीय बंजारा महिला सेना एवं समस्त बंजारा ग्रामीणों ने पहले मोरवन में पैदल रैली निकाली और बस स्टेंड पर चक्का जाम किया। इस दौरान पुलिस अमला भी मौजूद रहा! घंटो तक विरोध प्रदर्शन के बाद जावद एसडीएम राजेंद्र सिंह तहसीलदार के साथ मोके पर पहुंचे और ग्रामीणों ने राज्यपाल के नाम जावद एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि जावद तहसील में ग्राम पंचायत मोरवन के अंतर्गत आने वाले चार गाँव लक्ष्मीपुरा, गुरुतलाई, ब्रिज की समिति, कुई तथा हरलाजी का गांव के समस्त पीड़ित ग्रामवासी आजादी के बाद से आज तक सभी मुख्य मुलभुत सुविधाओं से वंचित रहे है! जिसमे सबसे प्रमुख समस्या आवागमन की है! वर्तमान में हालत यह है की वाहन तो ठीक पैदल चलना भी दुर्लभ है जिससे हम लगभग 2500 की आबादी वाले क्षेत्रवासी नारकीय जीवन यापन को मजबूर है बच्चों को स्कुल जाने में तो परेशानी है ही लेकिन यदि हम ग्रामवासियों में से कोई बीमार होता है तो उसको अस्पताल ले जाना भी परेशानी भरा है! हम सभी ग्रामवासीयों ने कई बार शासन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारीयों को उक्त समस्या से अवगत करवाया लेकिन कोई संतोषप्रद कार्यवाही नही हुई! मजबूरन हमें आंदोलन की राह पकडना पड़ी ।
ग्रामीणों का कहना है कि राजू गुर्जर के ढाबे से लेकर गुरुतलाई तक का मार्ग, लक्ष्मीपुरा से लेकर ब्रिज कि समिति तक का मार्ग, हरला जी के गांव से कुई जावद रोड तक का मार्ग और बनवारी लाल सेठ के कुए से रतन की समिति तक का मार्ग काफी समय से खराब हो रहा है। इन ग्रामीण क्षेत्रो में मूलभूत सुविधाओं की भी कोई व्यवस्था नही की गई है।ग्रामीणों का यह भी कहना है कि उक्त मुलभुत सुविधाओं के आभाव में हम सभी ग्रामवासी शासन की हर प्रकार की सुविधाओं से वंचित है। महामहिम से हमारी मांग है कि उक्त समस्याओं से हम सभी ग्रामवासियों को निजात दिलाकर हमें भी संविधान के अनुरूप जीवन यापन का अधिकार प्रदान करे ।एसडीएम में ग्रामीणों को 3 दिवस में समस्या के समाधान का आश्वासन दिया और एसडीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने हंगामा शांत करते हुए जाम हटाया!
0 Comments