नीमच पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी जावद अजीत तिवारी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक आरसी दांगी के नेतृत्व मे सिंगोली पुलिस टीम द्वारा स्थानीय युवती के मोबाईल पर अश्लील मेसेज व वीडियो भेजने वाले आरोपी को अभिरक्षा मे लिया जाकर उसके कब्जे से एक मोबाईल फोन जप्त किया गया घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 23.09.2021 को स्थानीय युवती ने थाना सिंगोली आकर रिपोर्ट की, कि मेरे वाट्सअप/मोबाईल फोन पर एक व्यक्ति लगातार विगत दिनो से अश्लील मेसेज व वीडियो भेज रहा है, युवती की रिपोर्ट पर से थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 141/21 धारा 354(क) भादवि व सूचना प्रोधौगिकी (संशोधन) अधि0 2008 की धारा 67ं क, अनुसुचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम 1989, (संशोधन 2015) की धारा 3(1)(w)(ii), 3(2)(va) का कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया, विवेचना के दौरान प्रकरण की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुऐ आरोपी मन्जुर खाॅ उर्फ इमरान खाॅन पिता मुन्शी खाॅ मुसलमान निवासी नई आबादी सिंगोली थाना सिंगोली को अभिरक्षा मे लिया जाकर पूछताछ की गई, मनचले एवं विकृत मानसिकता के आरोपी मंजूर खाॅ के मोबाईल फोन मे कई अश्लील ग्रुप एवं फोटो वीडियो मिले, पूछताछ मे खुलासा हुआ है कि, युवती स्थानीय स्कूल के आॅनलाईन क्लास के ग्रुप मे जुडी हुई थी, आरोपी की लडकी भी पीडिता के स्कूल की छात्रा और हम उम्र है वह भी आॅनलाईन ग्रुप से जुडी हुई है, प्रकरण मे अग्रिम अनुसंधान साइबर सेल की मदद ली जाकर कार्यवाही की जारी है सराहनीय कार्य- उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक आरसी दांगी, सउनि शिवराज सिंह, प्रआर 271 सुरेश कटारिया, आर 146 रामपंगत, आर 21 लक्ष्मण सिंह, आर 426 चेतन्य सिंह, प्रआर प्रदीप शिन्दे साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 Comments