शामगढ़- पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में मेमू ट्रेन सेवा प्रारंभ कर दी है , लेकिन कोटा रेल मंडल द्वारा मेमू व रतलाम मंडल द्वारा मथुरा लोकल ट्रेन नही चलाये जाने से यात्रियों के साथ कोटा-शामगढ़-नागदा तक अपडाउन करने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है मेमू ट्रेन को लेकर हाल ही में कोटा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से अपडाउन करने वाले यात्री संघ के प्रमुख हरिचरणसिंह सलूजा ने मेमू को शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की थी , 1 सप्ताह पहले दिल्ली में केबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग व सांसद सुधीर गुप्ता के साथ शामगढ़-सुवासरा के प्रतिनिधि मंडल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर रेल सुविधाओं में विस्तार को लेकर ज्ञापन सौंपा था , रेल मंत्री ने शामगढ़ रेल स्टेशन पर 24 सितंबर तक तीन ट्रेनों के ठहराव पर सहमति दी थी , लेकिन 26 सितंबर आज तक कोई हलचल नही हुई है , पश्चिम मध्य रेलवे के रेल मार्गो के पूरी तरह विद्युतकृत होने के साथ ही रेलवे ने अप्रैल माह मे जबलपुर झोन में करीब सात मेमो ट्रेनों के संचालन की अनुमति दे दी थी , जबलपुर मंडल में तो मेमो का संचालन शुरू हो गया , लेकिन कोटा रेल मंडल में मेमू का संचालन 5 माह के बाद भी शुरू नही हुआ है , जबकि कोटा में मेमू के सभी रैंक आ गए थे कोटा - शामगढ़ - नागदा तक अपडाउन में हो रही परेशानी कोटा रेल मंडल को रेलवे बोर्ड ने 4 मेमू कोटा बीना कोटा के बीच , कोटा शामगढ़ कोटा के बीच , कोटा झालावाड़ कोटा के बीच व कोटा चित्तौढ़गढ़ कोटा के बीच मेमू ट्रेन का संचालन प्रस्तावित किया था , इधर मथुरा-रतलाम के बीच चलने वाली इस रूट की सस्ती सुलभ लोकल सवारी गाड़ी पिछले 2 वर्ष से बंद है , यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
0 Comments