आदरणीय जिला पंचायत के सीईओ महोदय से विनम्र निवेदन है कि पूर्व लावरी के सचिव एवं वर्तमान में ट्रांसफर होकर आए सागत्री पंचायत में ऐसे फर्जी बिल बनाने वाले पंचायत सचिव पर भी कार्रवाई की जाए जिस तरह से भाटरेवास ग्राम पंचायत के सचिव महोदय पर आपके द्वारा कार्रवाई की गई है ग्राम पंचायत लावरी के पूर्व सचिव एवं सागत्री ग्राम पंचायत मे वर्तमान मैं पदस्थ हुए सचिव डांगी जी द्वारा ग्राम पंचायत लावरी मैं 15 अगस्त के 42 सो रुपए के प्रसाद के बिल लगा रखे हैं जब कि गांव वालों का कहना है कि वहां पर लोक डाउन के चलते हुए इतनी पब्लिक बच्चे स्कूल के अंदर नहीं थे नुगक्ती के बिल इन्होंने यहां पर लगा रखे यह सारे बिल झिरकन के पत्रकार द्वारा अपने मोबाइल दर्पण एप पर निकाले गए हैं जिस पर 4 हजार 200 का बिल 15 अगस्त की नुगक्ती परसाद के नाम का लगा हुआ है, वह माहदेव मन्दिर के पास प्रधानमंत्री सड़क बनी हुई और उस ग्राम पंचायत ने नालियां निर्माण किया 63000.हजार कि नालि निर्माण किशोर सिंह के मकान से हैण्डपप तक लावरी वह नालि निर्माण दयानंद स्कूल से लक्ष्मण सिंह के मकान तक और ग्राम पंचायत दुवारा भाट मोहल्ला में 86000 हजार का बिल लगाया मोके पर पानी कि टंकी नहीं इस मोहल्ले में इसी प्रकार बहुत सारे बिल फर्जी लगाये हुए हैं सचिव महोदय दुवारा जब कि पूर्व में भी लावरी पंचायत में रहते हुए इस तरह के कई फर्जी बिल इन्हीं सचिव महोदय डांगी जी द्वारा लगाए गए थे पंचायत बाउंड्री वॉल के नाम से एवं ग्राम पंचायत लावरी के अंतर्गत आने वाले गांव तम्बोरीया मैं स्कूल भवन के बाउंड्री वाल के एवं विधायक प्रतिनिधि द्वारा मिले हुए 50 हजार चबूतरा के नाम से कई फर्जी बिल लगाकर पैसे इन ही सचिव द्वारा निकाले गए थे जिसका पहले भी झिरकन के पत्रकार मुकेश शर्मा द्वारा अपने मोबाइल पंचायत दर्पण एप पर सारे बिल निकाल कर जिला पंचायत के सिईओ महोदय के समक्ष रखे गए थे तत्काल जिला पंचायत के सीईओ महोदय ऋषभ गुप्ता द्वारा तत्काल पर संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की थी जिस पर 1 लाख 16 हजार 32 रुपये इन्हीं सचिव महोदय द्वारा जिला पंचायत में भरे गए थे एवं 20 हजार रुपये की इन की सैलरी मे काटी आदरणीय जिला पंचायत के पूर्व सीईओ महोदय ऋषभ गुप्ता जी द्वारा काटे गये थे, इतना ही नहीं बल्कि इतना होने पर भी लावरी के पूर्व सचिव एवं वर्तमान सागत्री पंचायत के सचिव अपने फर्जी बिल के कामों से बाज नहीं आये फिर भी इन्होंने लावरी पंचायत मे 15 अगस्त के दिन नुगक्ती प्रसाद का बिल 4 हजार 200 रुपये का लगाया हुआ है ऐसे कई और भी फर्जी द्वारा अपने मोबाइल दर्पण ऐप पर ग्राम पंचायत लावरी के निकाले हुए हैं जब कि ग्रामीणों का कहना है कि वहां पर लॉकडाउन के चलते स्कुल मे कोई बच्चे इकट्ठे नहीं हुए थे
0 Comments