पिपलिया बूढ़ा चोकी पुलिस द्वारा जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष गुणवन्त पाटीदार पर बनाए गए डोडाचूरा प्रकरण को फर्जी बताते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री व किसान नेता श्यामलाल जोकचन्द्र ने कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं, किसानों के साथ मंदसौर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की। करीब दो घंटे तक चले इस प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेता जोकचन्द्र ने ज्ञापन का वाचन कर जिला पुलिस अधीक्षक सुनीलकुमार पाण्डे के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। मौके पर ही जोकचन्द्र ने जिला पुलिस अधीक्षक से मोबाइल पर चर्चा की, उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होगी यह था मामला:- जानकारी के अनुसार 23 सिमम्बर को रात्रि में बूढ़ा चोकी पुलिस ने 56 किलो डोडाचूरा बरामद किया, जिसमें एक आरोपी गोविंदसिंह सौंधिया को गिरफ्तार किया वहीं एक आरोपी गुणवन्त पिता घनश्याम पाटीदार को मौके से फरार होना बताया था। जबकि घटना के समय गुणवंत पाटीदार गांव बूढ़ा में ही एक दुकान पर बैठे थे, जिसके सीसीटीवी में भी सबूत है। कांग्रेस नेताओं व किसानों का आरोप है कि पुलिस ने भाजपा के इशारे पर गुणवंत पर फर्जी प्रकरण बनाया है। मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए व दर्ज फर्जी प्रकरण वापस लिया जाए टीआई पर लगाया आरोप:- गुणवन्त के भाई प्रफुल्ल पाटीदार ने आरोप लगाया किसान आन्दोलन के बाद ही पुलिस हमें टारगेट कर रही है। हमारे परिवार के लोगांे को परेशान किया जा रहा है। किसानों की आवाज को दबाने के लिए भाजपा सरकार पुलिस व प्रशासन के माध्यम से हमें परेशान कर रही है। जिससे पूरा परिवार मानसिक रुप से प्रताड़ित हो रहा है। कुछ माह पूर्व भी नारायणगढ़ टीआई अवनीश श्रीवास्तव ने मोबाइल पर मुझे झंूठे केस में फसाने की धमकी दी थी, जिसकी काॅल रिकार्डिंग भी वायरल हुई थी, लेकिन टीआई पर कोई कार्रवाई नही हुई किसान की हत्या का भी है आरोप ! चोकी प्रभारी की भूमिका संदिग्ध:- कांग्रेस नेता जोकचन्द्र ने आरोप लगाया बूढ़ा चोकी प्रभारी गोरव लाड़ की भूमिका संदिग्ध है, फर्जी कार्रवाई को लेकर चोकी प्रभारी की भूमिका जांच होना चाहिए। यह सब इंस्पेक्टर भाजपा से सांठ-गांठ कर यह फर्जी केस बना रहा है। किसान आंदोलन के दौरान सब इंस्पेक्टर गौरव लाड़ पर बड़वन के किसान घनश्याम धाकड़ की पीट-पीटकर हत्या का आरोप है। इसे निलम्बित करने के बजाए भाजपा के मंत्री ने किसानों के फर्जी केस बनाने के लिए इसे बूढ़ा चोकी पर पदस्थ कराया है ये थे उपस्थित:- इस अवसर पर कांग्रेस नेतागण महेन्द्रसिंह गुर्जर, सोमिल नाहटा, कमलेश पटेल,बालेश्वर पाटीदार, राकेश पाटीदार, परशुराम सिसोदिया, अशोक खिंची, अनिल शर्मा, अनिल बोराना, विनोद पटेल, गोपाल पाटीदार,, महेन्द्र पाटीदार, भूपेन्द्र महावर, मनोहर सोनी, राजेश भारती सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेतागण, किसान उपस्थित थे मैं बाहर हंू:- नारायणगढ़ टीआई अवनीश श्रीवास्तव का कहना है मुझे मामले की पूरी जानकारी नही है, 21 सितम्बर से ही बाहर हु मुझे पर लगाए आरोप गलत है। वहीं बूढ़ा चोकी प्रभारी गौरव लाड़ से चर्चा करना चाही, लेकिन उन्होंने काॅल रिसिव नही की।
0 Comments