Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

अंतिम व्यक्ति तक पहुचें शासन की योजना विधायक श्री सिसोदिया दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर संगोष्ठी सम्पन्न, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा कोरोना वालेंटियर को प्रमाण पत्र वितरित किये


मंदसौर-  मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर अंत्योदय,एकात्म मानववाद विषय पर जिला स्तरिय संगोष्ठी को आयोजन नगर पालिका सभाग्रह मंदसौर में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ विधायक यशपालसिहं सिसोदिया,विशेष अतिथि सुषमा आर्य,लायन्स क्लब सचिव रत्नेश कोदार,डबको संस्था के महेश दुबे मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंम मां सरस्वती एवं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया।  संगोष्ठी को संम्बोधित करते हुए विधायक श्री यशपालसिहं सिसोदिया ने कहा की पं.दीनदयाल जी का सपना था की अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक हर योजना पहुंचे। साथ ही चरैवेती-चरैवेती का सपना उनका था। उनका सपना आज मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के कोरोना वालेंटियर ने वैश्विक महामारी कोराना में जो सेवा का उदाहरण दिया है,वह पुरा होता नजर आ रहा है। विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया ने कहा की कोरोना काल की पहली एवं दुसरी लहर के दोरान जहां अपने परिवार के सदस्य अपना साथ छोड कर चले जाते थे। जैसे मे कोरोना वालेंटियर,समाजसेवी संस्था ने अपनी अहम भुमिका निभाई है। मंदसौर मुक्तिधाम पर 35 से 40 शव देखने को मिले है,लैकिन सेवा के जज्बें ने हर विपदा को आसानी से पार किया है,इतना ही नहीं शवदाह के दौरान एक महिला द्वारा लकडी जमाने का जो कार्य किया है। वह निश्चित ही तारिख के काबिल है। मंदसोर में जिला चिकीत्सालय के साथ ही प्रायवेट नर्सीग होम संचालको ने भी कोरोना काल में सेवा की है। विधायक श्री सिसोदिया ने कहा की 8 करोड की जनसंख्या में 6 करोड को प्रथम टीका लगाने का श्रेष्य मध्यप्रदेश को मिला है,वह जनअभियान परिषद के कोरोना वालेंटियर को जाता है। 27 सितम्बर को वैक्सीनेशन का महाअभियान जिसमें मध्यप्रदेश प्रथम टीका पुर्ण करने जा रहा है,उसमें भी म.प्र.जनअभियान परिषद की टीम का अहम रोल रहेगा । अतिथि श्री सुषमा आर्य ने कहा की कोरोना काल में वैक्सीनेशन अभियान में कोरोना वालेंटियर ने घर-घर जाकर एवं वैक्सीन सेंटर पर जाकर निःस्वार्थ भाव से सेंवाएं प्रदान की है। कार्यक्रम का संचालन मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक तृप्ती वैरागी ने किया। कार्यक्रम के अंत में मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के पंजीक्रत कोरोना वालेंटियर को सम्मान कर प्रमाण-पत्र वितरित किये गए। कार्यक्रम में विकासखण्ड समन्वयक सीतामऊ नारायणसिंह निनामा,अर्चना रामावत,म.प्र. जनअभियान परिषद के परामर्शदाता रघुवीरसिंह राठौर,रूपदेवसिह सिसोदिया,संदीप शर्मा,नितु माथुर,सृष्ठि शर्मा ,हरिओम गंधर्व सहित नगर विकास प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी,”में कोरोना वालेंटियर‘ के पंजीकृत सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। 


                                               

Post a Comment

0 Comments