मंदसौर जिले में निवासरत सभी बाईसा हुकम,भाभीसा हुकुम, जीजा हुकम, सभी मातृशक्ति पूरे मंदसौर जिले की सेंकडों क्षत्राणीयों ने इस प्रशिक्षण में भाग लेकर रीति रिवाज सभ्यता और संस्कृति से परिचित होकर प्कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती देवेंद्र कुंवर सिसोदिया /श्री यशपाल सिंह जी सिसोदिया विधायक , मंदसौर द्वारा रानी दुर्गावती को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम में संरक्षक श्रीमती इंद्रा कुँवर राणावत ,सचिव श्रीमती ज्योति राठौड़ , अखिल भारतीय क्षत्रिय म स की श्रीमती दीपिका सोलंकी , श्रीमती सीमा कुँ डाबी ,श्रीमती वैष्णवी कुँ राणावत, श्रीमती अल्पना कुँ राठौड़ एवं जिला राजपूत समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह जी चौहान सचिव श्री दशक सिंह जी चंद्रवत करणी सेना नगर अध्यक्ष प्रतीक बना उपस्थित रहे प्रशिक्षण श्री विजय सिंह जी पुरावत द्वारा दिया गया सुश्री वृंदा राणावत एवं सुश्री ख़ुशी चुण्डावत का सहयोग प्रशंसनिय रहा कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुधा राठौड़ द्वारा किया गया
0 Comments