नीमच जिला पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेष एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री राकेष मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन में आज दिनांक 23.09.2021 को थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में पुलिस थाना बघाना की टीम द्वारा थाना बघाना के अपराध क्रमांक- 295/2021 धारा- 450,377 भादवि में अप्राकृतिक कुकृत्य करने वाले आरोपी नंदलाल पिता शंभुलाल भील उम्र 35 साल निवासी ग्राम नाराणी थाना छोटीसादडी राज. हा. मु. ग्राम धनेरियाकलां को गिर. करने में सफलता प्राप्त कि गई घटना का विवरंण- दिनंाक- 23.09.2021 को फरियादी हरिष अहीर द्वारा मोबाईल पर थाना प्रभारी बघाना राजेन्द्र नरवरिया को सूचना दि गई थी कि उनके मकान के बाडे में गांव में रहने वाले नंदलाल भील ने रात्री के समय बाडे में आकर उनकी गाय के बछडी के साथ अप्राकृतिक कुकृत्य किया है। उक्त घटना उनके घर पर लगे सी.सी.टी.व्ही.कैमरे में कैद हुई है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी नंदलाल भील को हिरासत में लिया गया तथा सी.सी.टी.व्ही. फुटेज चेक किये गये व फरियादी हरीष अहीर कि रिपोर्ट पर से थाना बघाना पर आरोपी नंदलाल पिता शंभुलाल भील उम्र 35 साल निवासी ग्राम नाराणी थाना छोटीसादडी राज. हा. मु. ग्राम धनेरियाकलां के विरूद्ध अपराध क्रमांक- 295/2021 धारा- 450,377 भादवि का पंजीबद्ध कर आरोपी को गिर. किया गया उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका:- उनि टी.आर. चैहान, सउनि तेजसिंह सिसौदिया, आरक्षक दिपेष काबरा की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments