नीमच पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री सुरजकुमार वर्मा के निर्देशन मे एवं अति 0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुदरसिंह कनेस तथा अअपु महोदय मनासा श्री संजीव मुले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक संदीप तोमर की टीम द्वारा फरार स्थाई वारंटीयो की धरपकड अभियान के तहत थाना कुकडेश्वर मे मारपीट के अपराध क्रमांक 207/16 प्रकरण क्रमांक 943/16 धारा 323,294,506,34 भादवि में दोनो आरोपी 05 वर्ष से फरार चल रहे थे । फरार स्थाई वारंटी 1- पर्वतसिंह पिता मदनलाल भील उम 26 साल निवासी ग्राम ढोढर 02- वरदीचन्द्र पिता भंवरलाल भील उम 35 साल निवासी ग्राम ढोढर के दोनो फरार स्थाई वारंटीयो को गिरफ्तार किया गया । उक्त कार्यवाही में विशेष भुमिका प्रआर 348 नरेन्द्र मालवीय प्रआर 99 मनोज भाटी आर 465 विशाल गंगवाल आर 446 भुरसिंह , आर 139 विरेन्द्रसिंह की रही है
0 Comments