पत्र-लेखन कला को जीवित करने के उद्देश्य से स्थापित साहित्य मंच टोडारायसिंह के द्वारा गत कई सालों से प्रयास किए जा रहे हैं।अब तक इस मंच ने कई विद्यालयों में पाती लेखन कार्यशाला आयोजित करके हजारों छात्रों को पुरस्कृत किया है। इसी क्रम में देश भर से पाती लेखन मुहिम के तहत कई प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाती रही है। यह मंच राजस्थान के कई प्रांतों में क्रियाशील है।इसके परिणाम स्वरूप देश-विदेश से प्राप्त पत्रों में से चयनित पत्रों को पुरस्कृत किया गया है। इसके फलस्वरूप "पाती शिक्षकों को", "पाती मीत को" और "पाती प्रकृति को" नाम से 3 प्रतियोगिताओं में चयनित पत्रों को पुस्तक वार प्रकाशित करके देश भर के रचनाकारों को सवाई माधोपुर में उप जिलाधीश और साहित्य मंच टोडारायसिंह के संरक्षक सूरजसिंह नेगी, उपवन संरक्षक जयराम पांडेय और श्री दादू पर्यावरण संस्था रानीपुर के सहयोग से होटल सिद्धि विनायक के सभागार में पुस्तक विमोचन और सम्मान समारोह आयोजित किया गया।ओजोन परत संरक्षण दिवस-2021 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नीमच जिले के रतनगढ़ कस्बे के प्रसिद्ध बाल साहित्यकार ओमप्रकाश क्षत्रिय 'प्रकाश' को भी सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप तीन पुस्तकें-जिनमें चुनिंदा पत्रों को समाहित किया गया था। के साथ ही तीन प्रमाण पत्र, रणथंबोर के सिद्धि विनायक गजानन की तस्वीर प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान देश भर के अलग-अलग कोनों से पधारे हुए 150 प्रतिभागियों का मेवाड की धरती राजस्थान में सम्मानित किया गया।
0 Comments