सुवासरा विधानसभा में हुई अतिवृष्टि से सोयाबीन को हूवे नुकसान की भरपाई हेतु विधानसभा क्षेत्र के सभी किसानों को फसल नुकसान की श्रति पूर्ति हेतु मुआवजा किसानों को देने की मांग को लेकर विशाल पैदल दांडी मार्च व अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ के घेराव कार्यक्रम रखा गया है कार्यक्रम पैदल दांडी मार्च दिनांक 4 अक्टूबर 2021 सोमवार समय दोपहर 12:00 स्थान लदुना चौराहा सीतामऊ से अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय सीतामऊ तक आपसे विनम्र निवेदन है कि किसानों के संकट की घड़ी के इस संघर्ष में अधिक से अधिक संख्या मैं पधार कर सहभागीता प्रदान करें निवेदक: विनायक राजोरिया वकील कर्मवीर जी भाटी मिथुन शर्मा गुल नवाज खान राजनगर
0 Comments