सिंगोली मेहनत, जुनून,और समय कि किमत समझते हुऐ उचित मार्गदर्शन में पूरे मन से प्रयास किये जाये तो सफलता कदम चुमती है ऐसा ही करिश्मा कर दिखाया सिंगोली संकुल अंतर्गत आने वाले छोटे से गाँव खेड़ा मांदलचा के होनहार विधार्थीयो ने जानकारी अनुसार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय खेड़ा मांदलचा के तीन बालक बालिकाओं का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है संकुलान्तर्गत इस विद्यालय से निरन्तर कई वर्षों से बालक बालिकाओं को नवोदय विद्यालय में चयन होता ही है संस्था के प्रधान अध्यापक देवीलाल धाकड़, संतोष खैर व आंगनवाड़ी सहायिका शंकरी के द्वारा अथक प्रयासों से ही लगातार कई वर्षों से नवोदय विद्यालय में चयन होता रहा है इस वर्ष चयन होने वाले विद्यार्थी- 1-अमन पिता अशोक कुमार 2- कविता पिता अशोक कुमार 3- हेमा पिता किशोर सिंगोली क्षेत्र के लिए यह उपलब्धि है संकुल प्राचार्य राजेंन्द्र जोशी सहित सभी शिक्षक साथियों ने विद्यालय परिवार सहित चयनित विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर बधाइयाँ दी है।
0 Comments