Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नीमच रतनगढ़ थाना क्षेत्र के नीमच-सिंगोली रोड स्थित विद्युत ग्रीड के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ एक की मौका स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं 9 अन्य बुरी तरह घायल हो गए सूचना पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया।


जिसमें मजदुरों से भरी एक महिंद्रा जीप को सामने से तेजगति व लापरवाही पूर्वक अपना वाहन चला कर आ रहे लोडर वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे इस हादसे में एक की मौका स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं 9 अन्य बुरी तरह घायल हो गए सूचना पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया।नीमच सिंगोली रोड पर 132 केवी ग्रिड के पास एक भयानक हादसा हुआ। जहां मजदूरों से भरी हुई महिंद्रा कमांडर जीप क्रमांक आरजे 20 सी 6436 डीकेन की ओर जा रही थी। इसी बीच सिंगोली की और जा रहे लोडर क्रमांक एमपी 44 एबी 3248 ने महिंद्रा जीप को जोरदार टक्कर मार दी हादसे में बाबूलाल पिता रतन लाल भील उम्र 35 वर्ष की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। वहीं हरजू बाई पति भंवरलाल, अशोक पिता शंकरलाल, प्रहलाद पिता अमरचंद, गोपाल पिता प्रेम राज, घीसी बाई पति नंदलाल, कन्हैया लाल पिता शंकरलाल, किशोर पिता शंकरलाल, बादामी बाई पति हीरा आदि सभी निवासी भांडा कुड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें रतनगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हंड्रेड डायल एवं एंबुलेंस के द्वारा लाया गया जिनका का प्राथमिक उपचार कर नीमच रेफर कर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments