Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

रतनगढ़ मुक्तिधाम पर मधुमक्खियों ने एक बार फिर किया हमला कई लोग घायल इलाज के लिए नहीं मिली निजी एवं सरकारी अस्पताल में जगह रतनगढ़ नगर पंचायत अधिकारी मूकदर्शक


रतनगढ़ में सोलंकी परिवार में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अंतिम वाला सोलंकी का निधन हो गया जिसकी शव यात्रा आज रतनगढ़ मुक्तिधाम पर पहुंची शव का अंतिम संस्कार होना शुरू होते ही पास में बड़ के पेड़ पर तीन से चार जगह मधुमक्खी के  छत्ते बैठे हुए हैं जो अचानक धुए से उड़ गए एवं शव यात्रा में शामिल लोगों पर हमला कर दिया जिसमें कई लोग घायल चोटिल हो गए हैं जिनको प्राथमिक उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल एवं सरकारी हॉस्पिटल में इलाज के लिए जगह नहीं मिली सोलंकी परिवार में जो डॉक्टर है उन्होंने वैकल्पिक व्यवस्था करके मुक्तिधाम के पास ही प्राथमिक उपचार किया शोक संतप्त परिवार के साथ बहुत ही हृदय विदारक घटना घटी जिससे पूरा सोलंकी परिवार आहत है सोलंकी परिवार वालों ने नगर पंचायत सीएमओ से मांग की है कि शीघ्र ही बड़ के पेड़ की बड़ी-बड़ी शाखाएं काट दी जाए ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना ना हो गौरतलब है कि नगर पंचायत सीएमओ को पूर्व में भी ऐसी घटनाओं से अवगत कराया था लेकिन उनके द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई इनका कहना -- आप के माध्यम से मुझे सूचना मिली है क्योंकि यह जीव जंतु संबंधित मामला है इस संबंध में मैंने वन विभाग को लेटर जारी किया है अगर ग्रामवासी चाहते हैं कि बड़ के पेड़ की छटनी   कर दी जाए तो शीघ्र ही पेड़ की छटनी करवा दी जाएगी सीएमओ नगर पंचायत गिरीश कुमार शर्मा

Post a Comment

0 Comments