चड़ोल - विद्या भारती के निर्देशन में ग्राम भारती शिक्षा समिति मालवा द्वारा मार्गदर्शित नीमच जिला ग्राम विकास शिक्षण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर चडोल का प्रकृति वंदन कार्यक्रम का अनूठा प्रयोग ग्रामीण प्रतिभा प्रोत्साहन मंच मध्यप्रदेश द्वारा संचालित सार्थक प्रयास फाउंडेशन जिला नीमच के वित्तीय सहयोग से "एक परिवार एक पौधा" वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ सरोदा में चारभुजा धर्मशाला में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में भागवताचार्य पं. रुद्रदेव जी त्रिपाठी के करकमलों से 21 पौधों का वितरण चड़ोल, आटा, सरोदा, जावद के वरिष्ठजन को कर किया। सार्थक प्रयास फाउंडेशन जिला नीमच सामाजिक संस्था के वित्तीय सहयोग से सरस्वती शिशु मंदिर चड़ोल के बैनर तले 1001 पौधों का वितरण सरोदा क्षेत्र के पंच ग्राम में किया जाएगा। जिसका विधिवत शुभारंभ आज प्रकृति वंदन कार्यक्रम के उपलक्ष्य में व्यासपीठ पर विराजित गुरुदेव के करकमलों से किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर चड़ोल प्रमुख आचार्य दिलीप पाटीदार के नेतृत्व में आचार्य परिवार से सुश्री अन्नू धाकड़, सुश्री राधा धाकड़, श्री कमलेश धाकड़, श्री अरविंद बंजारा द्वारा गुरुदेव को एक पौधा भेंट कर अभिनन्दन किया। ततपश्चात सरस्वती शिशु मंदिर चड़ोल के आचार्य परिवार द्वारा कथा में उपस्थित श्रोताओं को पौधों का वितरण "एक परिवार एक पौधा" की तर्ज पर किया गया। प्रकृति वंदन के पौधा वितरण कार्यक्रम के संचालन में वरिष्ठ समाजसेवी, पूर्व सरपंच रामचंद्र धाकड़ सरोदा की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। उक्त जानकारी विद्यालय की सांस्कृतिक प्रमुख सुश्री अन्नू धाकड़ ने दी।
0 Comments