Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

अब कड़कनाथ भी किया जाएगा एक्सपोर्ट-वन डिस्ट्रिक वन प्रॉडक्ट योजना में हुआ चयन

इंदौर। अब झाबुआ जिले के कड़कनाथ का भी अन्य देशों में एक्सपोर्ट किया जा सकेगा। इसकी योजना वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के तहत बनाई जा रही है। इस योजना के तहत झाबुआ जिले से कड़कनाथ को प्रोडक्ट के रूप में चयनित किया गया है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज इंदौर में आयोजित वाणिज्य उत्सव के एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव में झाबुआ के कड़कनाथ को भी रखा गया है। इसका उद्घाटन प्रदेश के उद्योग मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने किया। झाबुआ के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर केएल डामोर ने बताया कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की वन डिस्ट्रिक वन प्रॉडक्ट योजना के तहत झाबुआ से कड़कनाथ का चयन हुआ है। इसका जीआई टैग भी ले रखा है। उन्होंने कहा कि इसका इस कांक्लेव के माध्यम से कड़कनाथ के एक्सपोर्ट की संभावना पर विचार किया जाएगा। डॉक्टर डामोर ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी ने भी कड़कनाथ को लेकर रुचि दिखाई है और उन्होंने पालने के लिए कड़कनाथ की डिमांड की थी। डॉक्टर डामोर ने कहा कि अभी झाबुआ में कड़कनाथ का पालन परंपरागत तरीके से किया जा रहा है भविष्य में इसके एक्सपोर्ट की संभावना को देखते हुए इसका व्यवसायिक पालन भी प्रारंभ किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments