Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

गरोठ श्री एस. एन. उदिया शासकीय महाविद्यालय गरोठ में 24 सितंबर को (NSS) राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया


कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर नन्द किशोर धनोतिया द्वारा स्वामी  विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वल कर किया गया कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ़ेसर (डा.)अशोक बैरागी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला रासेयों के स्थापना दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया."रक्तदान महादान" विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में अनीता पिता श्री नाथू लाल राठौर प्रथम, नैना शर्मा श्री ओमप्रकाश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।  युवा देश के कर्णधार विषय पर "वक्तृता"  प्रतियोगिता में विशाल सिह सिसोदिया प्रथम एवं सलोनी पंजाबी और शंभू सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एकल गायन प्रतियोगिता में अनीता राठौर प्रथम एवं पिंकू राठौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक एचएस गोड, डॉक्टर प्रकाश परमार, प्रो.नीलम जैन, प्रो.हरीश यादव, प्रो. नितेश मुजावदिया , प्रो.मुकेश प्रजापति, ग्रंथपाल सरिता पोरवाल, स्पोर्ट्स टीचर सतीश पाथेनकर,प्रो.सरला अखंड, प्रो. डीपी व्यास, डॉक्टर दीपेंद्र शर्मा आदि  स्टाफ उपस्थित था। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रकाश परमार ने किया एवं आभार प्रोफेसर नीलम जैन ने व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में नवागत स्टॉफ सदस्यो श्री मती सरिता पोरवाल व सतीश पाठकार द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया. नन्द किशोर धनोतिया

Post a Comment

0 Comments