Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

थाना पिपलियामण्डी पुलिस द्वारा ट्रेक्टर की डिक्की से 01 लाख 10 हजार रुपये चोरी की घटना का 24 घण्टे के अंदर किया खुलासा, अंतर्राज्यीय गिरोह के 02 बदमाष गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से एक देषी पिस्टल मय 03 जिंदा कारतूस बरामद


मंदसौर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री सुनील कुमार पाण्डेय द्वारा जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देषों के तारतम्य में पुलिस थाना पिपलियामण्डी द्वारा दिनांक 23.09.2021 को थाना पिपलियामण्डी क्षेत्रांतर्गत ट्रेक्टर की डिक्की से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 1,10,000/- रुपये चोरी किये जाने की वारदात का खुलासा करते हुए अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 02 बदमाषों को मय अवैध हथियार के गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है घटना के संक्षिप्त विवरण अनुसार, दिनांक 23.09.2021 को फरियादी धनराज पिता कन्हैयालाल पाटीदार निवासी रुपी थाना मल्हारगढ़ ने रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात बदमाश पिपलियामण्डी चौपाटी से उसके मैसी ट्रेक्टर 245 की डिक्की में रखे 1 लाख 10 हजार रुपये नगदी चुराकर ले गये हैं। उक्त रिपोर्ट पर से थाना पिपलियामण्डी पर अपराध क्रमांक 312/2021 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवष्यक दिशा-निर्देश दिये जाकर एसडीओपी मल्हारगढ़ श्री त्रिलोकचंद पंवार के निर्देषन में टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी कार्य एवं आसूचना संकलन के माध्यम से लुनाहेडा फण्टे से आरोपीगण 1-सोनू पिता रम्मो सिसोदिया जाति सांसी उम्र 23 साल निवासी कडिया तहसील पचोर जिला राजगढ़ एवं 2-एरुडा पिता प्रकाश उम्र 33 साल जाति सांसी निवासी प्रकाश ग्राम गुलखेडी जाटखेडी तह. पचोर जिला राजगढ को घेराबंदी कर पकड़ा गया। मौके से आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्टल तथा 03 जिन्दा कारतुस बरामद हुए। पुलिस द्वारा आरोपियां से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त चोरी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया। आरोपीगण अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य होकर उनके द्वारा पूर्व में कारित घटनाओं का खुलासा किया गया, जिसमें फरवरी 2021 में सीतामऊ के लदुना तिराहे पर 55 हजार रुपये की चोरी, दिनांक 29.06.2020 को थाना सुवासरा क्षेत्र में नया बस स्टेण्ड पर 01 लाख 03 हजार की चोरी तथा जिला दमोह में बैंक से 05 लाख रुपये की चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया। प्रकरण में पुलिस द्वारा आरोपीगण का पी0आर0 लिया जाकर पूछताछ की जावेगी, जिनसे अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है गिरफ्तारषुदा आरोपी का नाम :- 1- सोनू पिता रम्मो सिसोदिया जाति सांसी उम्र 23 साल निवासी कडिया तहसील पचोर जिला राजगढ़ 2- एरुडा पिता प्रकाश उम्र 33 साल जाति सांसी निवासी प्रकाश ग्राम गुलखेडी तह. पचोर जिला राजगढ जप्तषुदा मश्रुका :- एक देशी पिस्टल, मय 03 जिन्दा राउण्ड, चोरी गया मश्रुका कुल 01 लाख 10 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त हीरो मो.सा. बिना नम्बर पुलिस टीम :- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिनेश प्रजापति थाना प्रभारी सीतामऊ, सायबर सेल प्रभारी उनि भरत चावडा, चौकी प्रभारी पिपलियामंडी उनि कपिल सौराष्ट्रीय, सउनि. एस.पी. मईडा, प्र.आर. 116 रमीज राजा, आर. 782 शैतान कछावा, आर. 416 अनिल शर्मा, आर. 778 बद्रीलाल पाटीदार, म.आर. 646 निर्मला पाटीदार , म.आर. 897 नीलेश शक्तावत, म.आर. 894 दुर्गा कुंवर थाना पिपलियामंडी, प्र.आर. 639 आशीष बैरागी, आर. 647 मनीष बघेल, सायबर सेल मंदसौर, आर. 702 विजय, आर. 464 रणजीत, आर. 485 कुलश्रेष्ठ थाना सीतामऊ, उनि पी0एस0 रावत, उनि बी0 के0 एस0 चौधरी, सउनि संतोष मुनिया, प्रआर 470 लालुराम राठौर, आर0 50 राजपाल सिंह, आर0 770 शौकीन रैगर, आर0 03 कुमार गौरव, आर0 559 प्रहलाद सिंह, आर0 526 कमलसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments