मंदसौर जिले के शामगढ़ में वायदे के डिब्बो ने फिर से युवाओं का भविष्य बर्बाद करने की हरकते शुरु कर दी है। नगर में मान्यता प्राप्त सट्टे उर्फ वायदा व्यापार में मेहनत की कमाई पटीये पर लिखे सौदे पर बर्बाद कर चुके एक मेहनतकश युवक की आपबीती सामने आई है। 2 अलग अलग गैर मान्यता वाले डिब्बा व्यापारीयों द्वारा पहले तो डिब्बा कारोबार में लाभ दिलाया और फिर जैसे ही देखा की माल आ रहा है ,युवक को 80 और 70 हजार रुपये से पटीये पर उपर ही उपर ही निपटा दिया गया मिली जानकारी के अनुसार जिन डिब्बा कारोबारीयों ने मेहनतकश युवक को लाख रुपये से निपटाया है उसके पास लायसेंस नही है और वह किसी दुसरे के लायसेंस पर अनाधिकृत रुप से वायदा खाईवाल बनकर पटीये पर लाखो का वायदा लिख रहे है। युवक अपनी खोई रकम वापसी दिलाने की उम्मीद लिये इसकी शिकायत करने थाने में भी गया था लेकिन थाना प्रभारी शामगढ़ में नही है ,शनिवार तक आएंगे। एसे में न्याय के लिये युवक को शनिवार तक टीआई के आने तक इंतजार करना पड़ सकता है। वायदा व्यापारी का यह साफगोई भी रही थी की हम रकम वापस नही दे सकते है क्योंकि हम भी सौदा अन्यत्र बाहर उतार देते है .. यानी पटीये का सौदा आगे भी पटीये पर हो रहा है युवक गुरुवार कौ जब थाने में आवेदन देने गया तब डिब्बा कारोबारी के इष्टजन,पार्टनर , रिश्तेदार भी थाने पहुंचे और 10 हजार रुपये जबरन पकडा़ कर चले गए और कहा की बाकी रकम कल देंगे। आज जब युवक को बाजार में उधार लिया हुआ पैसा देना था तब भी डिब्बा कारोबारी ने रकम वापस देने से मना कर दिया । डिब्बा कारोबारी कुल दो बताए जा रहे है जिसमें एक ने 80 और दुसरे ने 70 हजार से निपटाया है। युवक मानसिक तनाव में है। बाजार का उधार वापसी देना है।
0 Comments