तुरकिया (पप्पु सौलंकी) म प्र के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के मार्गदर्शन में वित्तमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कल काचरिया चौपाटी पर रणायरा निवासी कमल कछावा व उनकी 8 माह की बेटी की बिजली गिरने से मौत हो जाने पर जिला कलेक्टर गोतमसिंह की निर्देशित किया कि मृतक के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए। जिसका आज मल्हारगढ़ एसडीएम रोशनी पाटीदार ने तुरंत प्रकरण तैयार कर 24 घंटे के अंदर मृतक के परिजनों के घर जाकर 4 - 4 लाख के स्वीकृति आदेश प्रदान किए गए आज बुधवार को रणायरा में मृतक के पिता गोटूलाल कछावा, व पत्नी भारती बाई को जनपद की प्रधान श्रीमती निर्मला जैन, नायब तहसीलदार अर्जुन भदौरिया, मार्केटिंग अध्यक्ष श्री शरद जैन व राजस्व व पंचायत कर्मियों के साथ उनके निवास रणायरा में घर जाकर 4 - 4 लाख के प्रकरण के आदेश की कापी प्रदान की गई। जिसमे पत्नी भारतीबाई के खाते में 6 लाख व पिता गोटूलाल कछावा के खाते में 2 लाख की राशि डाली गई है इस अवसर पर सरपंच मूलचंद पाटीदार, पटवारी स्वपनिल तिवारी, सुमित श्रीवास्तव, विमल परिहार, भेरूसिंह बोराना, मानसिंह बोराना, प्रभुसिंह बोराना, राजेन्द्रसिंह, श्यामसिंह, दिलीपसिंह, अर्जुन सिंह , मदनपूरी, सचिव राजेंद्र बामनिया सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
0 Comments