शामगढ़ शामगढ पुलिस को मिली बड़ी सफलता वाहन चोरगिरोह के विरूद्ध बडी कार्यवाही, थाना शामगढ के द्वारा 02 वाहनचोरों से 06 बाईक बरामद करने में पुलिस को मिली बडी सफलता हांसिल की गई। मंदसौर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे द्वारा दिए गए निर्देशों के तारतम्य में थाना प्रभारी गोपाल सुर्यवंशी शामगढ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे सफलता हासिल की गई। फरयादी मनोज कुमार गुप्ता ने शामगढ़ थाने पर शिकायत की थी कि मेरी गाड़ी चोरी हो गई है। जिसका गाडी रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी 14 BB- 2507 है, जो किबदिनांक 25/09/ 2021 को बस स्टैंड शामगढ़ से कोई है अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना शामगढ़ पर क्रमांक 476/2021 धारा 379 में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था जिस पर 28/9/21 को दौरान वाहन चेकिंग निपानिया फंटा मेलखेड़ा पर एक व्यक्ति बिना नंबर की एक स्पेलेंडर गाड़ी को रोकने से पहले ही घबरा कर गाड़ी लेकर वापस भागने लगा जिसे वाहन चेकिंग में लगे बल द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया था जो अपना नाम पता वह गाड़ी से संबंध में पूछताछ करने पर सही नहीं बता रहा था। संदेहस्पद की स्थिति में बल द्वारा थाने लाया गया जहां पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम मुकेश उर्फ ईश्वर उर्फ मड़िया पिता शोभाराम मीणा उम्र 26 वर्ष निवासी बकाना का होना बताया एवं पुछताछ में 3 दिन पहले शामगढ़ बस स्टैंड से उक्त वाहन चोरी करना बताया आरोपी मुकेश द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों से अपने साथी मुकेश पिता मोतीलाल मीणा निवासी परासली घाटा के साथ मिलकर अन्य कई वाहन चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर आरोपी के दूसरे साथी मुकेश पिता मोतीलाल मीणा को भी मुखबिर की सूचना से पर ग्राम परासलीसे से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भी तीन मोटरसाइकिल जब्त की गई उक्त कार्यवाही में निरीक्षक गोपाल सुर्यवंशी थाना प्रभारी शामगढ, उपनिरीक्षक शैलेन्द्रसिंह कनेश चौकी प्रभारी चंदवासा , प्र.आर. कार्यवाहक घनश्याम, प्र.आर. कार्यवाहक बहादुरसिंह चन्द्रावत, आरक्षक श्रीकृष्णा, आरक्षक पवन पाटीदार, आरक्षक मंगलेश पाटीदार, आरक्षक परिमालसिंह गुर्जर, आरक्षक लोकेन्द्रसिंह, आरक्षक मनीष लबाना, आर. संजय बम्बोरिया,आरक्षक चालक देवेन्द्रसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 Comments