Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

साईबर क्राईम तथा थाना शहर कोतवाली मन्दसौर पुलिस द्वारा टेलीग्राम आई डी के माध्यम से धोखाधडी करने वाले आरोपियां को किया गिरफ्तारl


जिला मंदसौर में ऑनलाईन धोखाधड़ी संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु श्री सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देषों के तारतम्य में डॉ0 अमित वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री परमालसिंह मेहरा नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्षन में पुलिस थाना कोतवाली द्वारा सोषल मीडिया टेलीग्राम अकाउण्ट के माध्यम से आमजनों से धोखाधड़ीपूर्वक छल कर रुपया हड़पने वाले गिरोह का पर्दाफाष करने में सफलता प्राप्त की है घटना के संक्षिप्त विवरण अनुसार, दिनांक 27.08.2021 को फरियादिय़ा हेतल बघेरवाल पति विमल बघेरवाल उम्र 41 साल निवासी 14 साँवरिया निवास पटवाँ गली बडा चौक जनकुपुरा मन्दसौर ने शिकायत दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसकी रिश्तेदार कविता राठौर का टेलिग्राम अकाउण्ट हैक करके फरियादिया हेतल बघेरवाल से 9500 रूपये धोखाधडी कर फोन पे के माध्यम से छलपुर्वक डलवा लिये है उक्त रिपोर्ट पर अपराध थाना शहर कोतवाली मंदसौर पर अप. क्रं. 604/2021 धारा- 420,406,109 भादवि 65,66सी,66डी आई टी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया एवं घटना से तुरंत वरिष्ठ अधिकारियां को अवगत कराया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री सिद्धार्थ चौधरी, अति. पुलिस अधीक्षक श्री अमित वर्मा, न.पु.अ. मन्दसौर श्री परमालसिंह मेहरा, थाना प्रभारी कोतवाली शहर श्री अमित सोनी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसे टेलीग्राम अकाउण्ट हैक करके धोखाधडी करने वाले आरोपी की तलाश पतासाजी मे लगाया गया था दौरान विवेचना के साईबर सेल से तकनीकी जानकारियां तथा संबंधित बैँक की सहायता से जिस खाते में धोखाधडी का रूपया ट्राँसफर कराया गया कि जानकारी प्राप्त कर खाताधारक को अभिरक्षा में लेकर सघन पुछताछ की गई, जो बताया कि वे अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर क्रिकेट सट्टे का अवैध व्यापार करते है तथा टेलिग्राम ग्रुप पर दुबई के लोगों से जुडे है उन्ही के कहने पर स्वयँ के बैँक खाते मे सट्टे का लेनदेन करते है तथा हैक किये गये टेलिग्राम अकाउण्ट का रूपया भी लोगो से फोन पे के माध्यम से डलवा लेते है। जो आरोपी के अन्य दो साथियो को भी अभिरक्षा में लिया गया है तथा प्रकरण के अन्य आरोपियों की तलाष की जा रही है गिरफ्तारषुदा आरोपी का नाम :- 01. प्रेमकुमार पिता बच्चुलाल लोधा उम्र 20 साल निवासी केसरगंज लोधवाडा थाना आबुरोड सिटी जिला सिरोही राजस्थान 02. नँदकिशोर पिता बालाराम हीरागर उम्र 29 साल निवासी तारटौली थाना तलैटी जिला सिरोही राजस्थान 03. कुनाल पिता जयकिशन गेहलोत उम्र 30 साल निवासी महालक्ष्मी कॉलोनी सातपुर थाना आबुरोड सिटी जिला सिरोही राजस्थान जप्तषुदा मश्रुका :- 01 त्मकउप कम्पनी का नीले रँग का मोबाईल फोन तथा बैँक से लिँक्ड सिमकार्ड कुल मशरूका करीब 10 हजार रूपये पुलिस टीम :- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अमित सोनी थाना प्रभारी कोतवाली, निरीक्षक जितेन्द्रसिंह सिसोदिया थाना प्रभारी अफजलपुर, सायबर सेल मंदसौर से उनि विनय बुन्देला, प्रधान आरक्षक आशीष बैरागी, आऱक्षक मनीष बघेल तथा थाना शहर कोतवाली से उपनिरीक्षक भारत भाभर, सउनि प्रेमसिंह हटीला, आर. नरेन्द्र चन्द्रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही आमजन से अपील :- आज के समय में ऑनलाईन ठगी के मामलों में निरंतर वृद्धि हो रही है, ठगों द्वारा पूर्व में भी सोषल मीडिया, व्हाट्सएप, फेसबुक के फर्जी अकाउंट बनाकर तथा बने हुए अकाउंट्स को हैक करके आमजनों से छल कर धोखाधड़ीपूर्वक रुपये ट्रांसफर करा लिये जाते रहे हैं तथा इसी प्रकार वर्तमान में ठगों द्वारा नया तरीका टेलीग्राम अकाउंट को हैक करके रिष्तेदार या दोस्त बनकर मैसेज के माध्यम से उधार रुपये पैंसों की मांग की जाती है। परिचित का अकाउंट या मैसेज समझकर संबंधित के द्वारा बिना चर्चा/सत्यापन किये रुपये-पैसों का लेन-देन कर दिया जाता है, जिससे वे ठगी का षिकार होते हैं। अतः सभी आमजन से अपील है कि किसी भी दोस्त रिश्तेदार या परिचित को रुपया ट्रांसफर करने से पहले एक बार जरूर फोन से बात कर सत्यापित लें, ताकि इस प्रकार की साइबर अपराध की घटनाओं को रोका जा सके ।
सतर्क रहें सावधान रहें एवं जागरूक बनें मंदसौर पुलिस द्वारा जनहित में जारी सोषल मीडिया धोखाधडी से बचें एवं अपनां को बचायें फेसबुक ,वाट्सएप ट्विटर  इंस्टाग्राम मेसेन्जर  सोषल मीडिया एप या फोन काल  पर अपराधियों के फ्रॅाड से बचे 1. सायबर अपराधियों द्वारा सोषल मीडिया जैसे फेसबुक,ट्विटर, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम एवं अन्य सोषल मीडिया एप्प पर आपके नाम की फर्जी आई.डी. बनाकर आपसे जुडे लोगों को मैसेज कर अपने आप को किसी गम्भीर समस्या या किसी सदस्य के हॉस्पीटल में भर्ती होने का बता कर इमोषनल बात कर आपसे रूपयो की मांग की जावेगी। अतः जब तक आपको  सत्यता पता नही हो ऐसे अपराधियों की बातो में न आये, एवं किसी प्रकार की राषि का अंतरण या रूपये संबंधी कोई जानकारी न दे 2. व्स्ग् एप पर स्वयं को किसी सेना, पुलिस का अधिकारी /जवान बता कर नये पुराने सस्ते वाहन या अन्य कीमती सामग्री बेचने हेतु प्रलोभन देकर सामान की डिलीवरी आपके निवास स्थान पर ही करवाने हेतु या सामान पर टैक्स(जी.एस.टी) जमा करने हेतु आपसे रूपये जमा करवाने हेतु कहेगा, अतः आप किसी भी प्रकार के लालच में न आकर व सस्ते सामान के लोभ में न आये एवं ना ही कोई ऐसी वस्तु खरीदे। इस प्रकार का फ्रॉड व्स्ग् एप पर ज्यादातर होता है।3. वर्तमान परिवेष में कोविड को लेकर आपके पास ऋण (लोन) के नाम से फोन लगा कर लोन अप्रूवल करवाने हेतु जानकारी मांगी जाती हैं एवं आपको कुछ फर्जी प्रमाण पत्र भेज कर आपका लोन मंजूर हो जावेगा इस संबंध में विष्वास दिला कर आप से लोन प्रोसेस षुल्क के नाम से आपको रूपये जमा कराने हेतु बताया जावेगा । लोन के नाम से कभी कोई रूपये जमा नही करावे। ऋण (लोन) के लिए बैंक के अधिकृत अधिकारी/कर्मचारी से ही बैंक जाकर चर्चा करे 4. वर्तमान दौर मे मोबाईल वॉलेट/यू.पी.आई. एप जैसे पेटीएम/एयरटेल मनी/गूगल पे/फोन पे/मोबीक्विक एवं अन्य के माध्यम से लुभावने कैषबैक ऑफर का हवाला दिया जाकर या आपको लालच दिया जाता है ओर कोई लिंक भेजकर या किसी एप  को डाउनलोड करवाया जाता है, ऐसी किसी भी एप्स या लिंक पर क्लिक करने सें बचे 5. एटीएम कार्ड ब्लॉंक करने का कॉल आने पर बैंक जाकर ही कन्फर्म करे। बैंक कभी भी आपसे गोपनीय व नीजी जानकारी नही मांगता गलती से भी अपनी कोई अकाउंट संबंधी जानकारी या ओटीपी या एटीएम का पासवर्ड, सीवीवी नंबर कुछ भी न षेयर करें। एवं कॉल आने पर बैंक को सूचित करे 6. वर्तमान दौर मे मोबाईल वॉलेट/यू.पी.आई. एप जैसे पेटीएम/एयरटेल मनी/गूगल पे/फोन पे/मोबीक्विक एवं अन्य के माध्यम से पैसे भेजने का चलन काफी चल रहा है,कभी-कभी  उपरोक्त वॉलेट या एप्प के माध्यम से ट्रॉजेंक्षन करते समय ट्रॉजेक्षन के फेल हो जाने पर प्रायः गूगल पर हेल्पडेस्क या कस्टमर केयर का नंबर सर्च करते है, वहा पर आपराधिक तत्व के लोग आपसे संपर्क कर उक्त कंपनी का अधिकारी बताकर आपकी मदद करने के बहाने आपसे कोई अनजान एप या लिंक पर क्लिक करने या डाउनलोड करने का बोल कर खाते से पैसे निकाल लेता है, अतः कभी भी गूगल पर संबंधित एप का टोल फ्री नंबर सर्च कर उन नम्बर पर कभी भी कॉल न करे ये फ्राड व्यक्तियों के नंबंर हो सकते हैं 7. किसी भी प्रतिश्टित कम्पनी के फर्जी दस्तावेज दिखा कर आपको उस कंपनी में नौकरी देने के बहाने फर्जी ऑफर्स देकर आपको प्रलोभन दिया जाता हैं एवं रजिस्ट्रेषन करवाने के नाम पर आपसे रूपयां की डिमांड की जायेगी, ऐसे ऑफर्स से सावधान रहे, कोई भी प्रतिश्ठित कंपनी स्वयं की वेबसाईट पर नौकरी उनलब्ध करवाती है, न कि किसी एजेंट के द्वारा,अतः सावधान रहें ।8. आजकल बवअपक.19  के मद्देनजर ऑनलाईन खरीददारी की निर्भरता बढ गई है, और सामान की होम डिलीवरी का चलन बढ गया है। आपराधियो के लिये यह भी एक मौके की तरह उपयोग किया जा रहा है जिसमे फेमस कूरियर सर्विस जैसे ब्लू-डाट,र् डीटीडीसी, डीएचएल या अन्य के नाम से आपको  आपके पैकेज को लेकर फर्जी डिलीवरी निर्देष मैसेज के माध्यम से किसी लिंक या एप की लिंक भेज कर आपकी गुप्त जानकारी निकाल कर आपसे रूपयो की मांग कर सकता है।ऐसे किसी भी जानकारी देने से बचे 9. इंटरनेट के माध्यम से या मैसेज भेजकर लॉटरी लगने ,ऑनलाईन षॉपिंग व अन्य किसी प्रकार से आपको बहका कर अथवा प्रलोभन देकर आपसे जानकारी प्राप्त कर आपके साथ धोखाधडी की जा सकती हैं साथ ही आपके मोबाईल पर किसी प्रकार की लिंक भेज कर आपको कोई एप डाउनलोड करने हेतु बता कर आपका मोबाईल हैक किया जा सकता हैं । अतः ऐसी किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचे। 10. अनजान व्यक्यिं द्वारा सोषल मीडिया एप्प के माध्यम से की जाने वाली वीडियो कॉल्स को रिसीव न करें। कई मामलों में अपराधियों द्वारा आपके रिष्तेदार, सगे-संबंधी के हॉस्पिटल में भर्ती होने इत्यादि बहानों से आपको वीडियो कॉल की जाती है, जिसके माध्यम से आपकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर आपको अष्लील कंटेन्ट, हनी ट्रेप के माध्यम से ब्लैकमेल किया जा सकता है। अतः इस संबंध में अपरिचित व्यक्तियों से सावधानी बरती जावे 11. सोषल मीडिया अकाउंट का उपयोग करते समय सावधानी रखे,एवं इनके पासवर्ड कभी भी अपना मोबाईल नंबर,जन्मदिनांक या नाम न रखे। स्ट्रांग पासवर्ड बनाये जिसमे कम से कम आठ कैरेक्टर, कैपिटल,स्मॉल,स्पेषल कैरेक्टर का समावेष हो तथा जो आसानी से क्रेक न कर सके उपरोक्त जानकारी का ज्यादा से ज्यादा लोगो के बीच षेयर करं क्योंकि जानकारी ही बचाव है। मंदसौर पुलिस आपसे अपील करती है कि ऐसे किसी भी प्रलोभन मे आने से बचे एवं अनजान एप्स या लिंक को न ही क्लिक करे एवं न ही डाउनलोड करे, अपनी अकाउंट संबंधी गोपनीय जानकारी किसी के भी साथ किसी भी रूप मे षेयर न करे। आपकी जानकारी ही आपका बचाव है। मंदसौर पुलिस द्वारा जनहित में जारी पुलिस नियन्त्रण कक्ष मन्दसौर किसी भी प्रकार की सूचना देने हेतु   7049101039 (07422)220500,404344

Post a Comment

0 Comments