शामगढ- नगर में रोगीजनों को हो रही मेडिकल असुविधाओं को हल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रुप में भलाई की सप्लाई टीम द्वारा मेडिकल इक्विपमेंट बैंक की शुरुआत अब संस्थागत कार्यालयीन मुर्तरुप ले रही है। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र परिसर में स्थित शाप में अब बैंक संचालित होगा बता दें की संस्था द्वारा व्हीलचेयर , श्रवणयंत्र , बैसाखी , मेडिकल लेटबाथ चेयर , बीपी स्टुमेंट आदी मेडिकल सहयोग रोगियों को समय अवधि अनुसार निःशुल्क किराए पर प्रदान किया जाएगे सभी स्टुमेंट वापसी यही जमा किए जाएंगे यदी आपके पास घर पर दवाई या कोई अन्य मेडिकल स्टुमेंट पडा़ है और काम नही आ रहा है तो उसे भी आप यहाँ प्रदान कर सकेंगे ताकी वह किसी अन्य जरुरतमंद के काम आ सके संस्था द्वारा यह जनसेवा नगरवासियों द्वारा प्रदत्त जनसहयोग राशि से संचालित होगी नगर के सभी महानुभावों से अपील है की भलाई की सप्लाई द्वारा संचालित मेडिकल बैंक को हरसम्भव मदद सहयोग करे। विशाल डाबी से सम्पर्क किया जा सकता है।
0 Comments