Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

कैबिनेट मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा का गुरुवार को रतनगढ मंडल का दौरा कार्यक्रम ग्राम जनकपुर,कुंडला, निलिया मे कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर चर्चा करेंगे


जावद विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के लघु मध्यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री ओमप्रकाश जी सकलेचा दिनांक 26 अगस्त गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे जावद विधानसभा क्षेत्र के रतनगढ़ मंडल के जनकपुर, कुंडला एवं निलिया आदि ग्रामीण पंचायत क्षेत्रों का दौरा करेंगे इस दौरान वे आमजन से भेंट करेंगे एवं कार्यकर्ताओं से भी रूबरू होकर चर्चा करेंगे।इस दौरान केबिनेट मंत्री श्री सकलेचा के साथ रतनगढ भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के दौरान साथ रहेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री सकलेचा गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे जनकपुर पंचायत, 12:45 बजे कुंडला पंचायत एवं 1:45 बजे निलिया पंचायत मे पहुंच कर आमजन व कार्यकर्ताओ के बीच पहुंचकर चर्चा करेंगे। उक्त जानकारी रतनगढ़ डिकेन मंडल महामंत्री नंदलाल भांबी एवं पिंकेश मंडोवरा ने सयुंक्त रुप से दी।

Post a Comment

1 Comments

  1. जब तक नेता नहीं सुधरेंगे, तब तक उनके पटठे भी नहीं सुधेरेंगे।
    https://bhaskarjobs.com/iti-job-campus/

    ReplyDelete