Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

भुमाफिया सरकारी जमीन पर कब्जा कर, किया जा रहा है, अवेध निर्माण किया जा रहा है, ऐसा हि एक सनसनीखेज मामला गरोठ तहसील के ग्राम दसौरिया में सामने आया है।ल


गरोठ सरकारी जमीन को हथिया कर भुमाफिया द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है, ऐसा हि एक सनसनीखेज मामला गरोठ तहसील के ग्राम दसौरिया में सामने आया है। जहां फरियादी दशरथ पिता कालुराम मेघवाल और राहुल पिता रामकिशन मेघवाल दोनों निवासी नयी आबादी,दसौरिया, तहसील गरोठ, ने आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र कहा कि, नयी आबादी दसौरिया में ग्राम पंचायत दसोरिया,ने सामुदायिक भवन निर्माण हेतु बरसों पूर्व ग्रामीणों के लिए,प्लाट आवंटित किया था,जो कि उक्त प्लाट कि लबाई, चौड़ाई,40 .60 कि होकर आज भी सामुदायिक भवन के लिए भुमि पड़ी है, उक्त शासकीय सामुदायिक भवन ज़मीन पर ग्रामीणजन भजन, कीर्तन, शादी,ब्याह, आदि आयोजन करते हैं मगर गांव के दबंग भूमाफिया किशनलाल पिता भेरूलाल मेघवाल, विष्णु पिता किशनलाल मेघवाल,दशरथ पिता किशनलाल मेघवाल, भरतराम पिता किशनलाल मेघवाल, कमलेश पिता किशनलाल मेघवाल, निवासी सभी नयी आबादी दसौरिया, तहसील गरोठ द्वारा उक्त प्लाट पर अवैध निर्माण किया जा रहा है, समाजजनों द्वारा मना करने पर भी दबंग भूमाफिया ने निर्माण कार्य बंद नहीं किया।

Post a Comment

0 Comments