Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नीमच में 23 अगस्त को होगा रक्तदान शिविर का आयोजन, सैकड़ों युवा होंगे शामिल


नीमच शहर में रक्षाबंधन के दूसरे दिन 23 अगस्त को मदन गुर्जर मित्र मंडल और जवाहर नवोदय विघालय रामपुरा के पूर्व छात्र संगठन के नेत्रत्व में नीमच शहर के रोटरी सामुदायिक भवन में प्रातः 10 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। 
पूर्व छात्र संगठन के अध्यक्ष सुनील गुप्ता पड़दा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि युवा नेता मदन गुर्जर के जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान ही जीवदान के उध्देश्य से मदन गुर्जर मित्र मंडल और जवाहर नवोदय विघालय रामपुरा के पूर्व छात्र संगठन के सैकड़ों युवाओं द्वारा रेडक्रास के सहयोग से बढ़ चढकर उत्साह पूर्वक रक्तदान किया जाएगा। और यह भी बताया गया कि इस आयोजन में क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

Post a Comment

0 Comments