मदंसौर । सुवासरा । महिला भारत बाई पति पृहलाद 23 वर्ष निवासी धानड़ा खेडा को सुवासरा अस्पताल से डाॅक्टर ने प्रसव पीड़ा अधिक होने पर सुवासरा 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल मन्दसौर के लिये रैफर कर दिया। महिला को लैकर एम्बुलेंस रास्ते मे जा ही रही थी इस बीच महिला को प्रसव पीड़ा अधिक होने लगी। महिला की स्थिति देख कर 108 मे मौजूद स्टॉफ इमर्जेंसी मेडिकल टेक्नीशियन निखिल शाक्यवार और पायलेट रमैश मैहर ने एम्बुलेंस रास्ते में तितरोद के पास भारत पैट्रोल पंप पर रोक कर प्रसव कराने का निर्णय लिया और महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने एक स्वस्थ बालक को जन्म दिया। महिला और बच्चा दोनो स्वस्थ और सुरक्षित थे । बाद मे जच्चा-बच्चा दोनो को जिला अस्पताल मन्दसौर में भर्ती कराया। जहां उनकी स्थति सामान्य है।
0 Comments