Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

शंभूपुरा के बाजार में दुर्घटना के बाद कार को छोड़ भागे तस्कर, कार व डोडाचूरा जब्त


निम्बाहेड़ा शंभूपुरा पुलिस ने एक कार्यवाही को अंजाम देते हुए अवैध डोडाचूरा ओर तस्करों की कार जब्त की शंभूपुरा थानाधिकारी सुनील कुमार टेलर ने बताया कि एएसआई रतन सिंह, हेड कांस्टेबल डाल चंद, कॉन्स्टेबल हरफूल, जोरावर सिह व गजेंद्र सिंह नाकाबंदी की सूचना पर पहुचे तभी एक कार जिसे तेज गति से भगाते हुए शंभूपुरा कस्बे के मिस्त्री मार्केट में खड़े ट्रेलर के टक्कर मार दी, कार में सवार दो युवक तुरन्त निकलकर फलासिया की तरफ भाग गए, पुलिस ने फरार युवकों को तलाश की लेकिन पता नही चला, दुर्घटनाग्रस्त कार को चेक किया तो डिक्की में अवैध अफीम डोडाचूरा के 4 कट्टे जिसमे 65 किलो 600 ग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद किया।पुलिस ने कार व डोडाचूरा जब्त कर कार छोड़ भागे व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी सदर चित्तौड़गढ़ के द्वारा किया जा रहा है। जब्त शुदा डोडाचूरा को अनुमानित कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है।

Post a Comment

0 Comments