Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

रतनगढ मे पीएम स्वनिधी योजना हितग्राहीयो से मुख्यमंत्री श्री चौहान का लाईव संवाद कार्यक्रम संपन्न 34 हितग्राहीयो को प्रथम लोन 10 हजार एवं 3 हितग्राहियों को द्वितीय लोन 20 हजार की स्विकृति


रतनगढ मे दिनांक 29 अगस्त रविवार को प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के लोन की प्रथम एवं द्वितीय किश्त का भुगतान नगर परिषद स्तर पर स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन पर कार्यक्रम आयोजित कर किया गया।इस अवसर पर प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा हितग्राहियों से किये गए संवाद कार्यक्रम का लाईव प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा, मंडल महामंत्री पिंकेश मंडोवरा, कंवरलाल मीणा, कैशव प्रसाद चारण, कचरुमल गुर्जर, शोकिन सोनी, शिवनंदन छिपा, राधेश्याम पाराशर, विमल व्यास, करणसिंह राजपूत, रामपाल सोलंकी आदि के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दिप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी गिरीश शर्मा, पूर्व न.प.अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा, मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा,कचरुमल गुर्जर,शिवनंदन छिपा आदि के द्वारा हितग्राहियों को संबोधित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत सीएमओ गिरिश शर्मा,न.प.कर्मचारी गण जगदीश राठोर,राजेश पटवा,निर्मल व्यास के द्वारा किया गया।इस दौरान रतनगढ मे 34 हितग्राहियों को प्रत्येक को 10 हजार एवं 3 हितग्राहीयो को द्वितीय लोन की किश्त 20 हजार रु.का स्विकृति पत्र एवं पुष्पाहार पहनाकर प्रमाण पत्र का वितरण किया। ज्ञात रहे कि रतनगढ नगर परिषद द्वारा स्ट्रीट वेंडर योजना प्रधानमंत्री स्वनिधी योजनान्तर्गत पूर्व मे भी कुल 242 हितग्राहियों को 10 हजार रु.की लोन की राशि स्विकृत कर लाभान्वित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान कुल 37 हितग्राहियों को 4 लाख रु. की स्विकृति पत्र प्रदान किये गये।इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्वनिधी योजना के हितग्राहीयो सहित नगर के गणमान्य नागरिक गण, पत्रकार व न.प. कर्मचारी उपस्थित थे समस्त कार्यक्रम का संचालन भरत भाटी एवं आभार प्रदर्शन नगर पंचायत सीएमओ गिरीश शर्मा के द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments