Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

अवैध शराब की बिक्री निर्माण पर अंकुश लगाने के तहत कुकडेश्वर पुलिस द्वारा ग्राम साकरियाखेडी के एक व्यक्ति से 111 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त

नीमच पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री सुरज कुमार वर्मा द्वारा जिले में अवैध शराब की बिक्री/ निर्माण पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिये सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिये गये है। जिसके पालन में आज दिनांक 29.08.2021 को श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक महोदय श्री सुन्दरसिंह कनेश व एसडीओपी महोदय मनासा श्री संजीव मुले के निर्देशन मे थाना प्रभारी कुकडेश्वर संदीप तोमर व टीम द्वारा ग्राम साकरियाखेडी मे दबिश देकर 111 लीटर कच्ची शराब बेचने वाले आरोपी तुफान पिता मानसिंह बंजारा नि. ग्राम आमद से शराब जप्त कर उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। कुकडेश्वर पुलिस द्वारा कच्ची शराब के स्थानो पर लगातार दबीश देकर कार्यवाही की जा रही है।इस कार्य मे थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक संदीप तोमर, उनि निलेश सौलकी, प्रआर 99 मनोज भाटी, प्र.आर 348 नरेन्द्र मालवीय, आर 447 संजय शर्मा, आर 638 ईश्वरलाल, आर 569 अकीत जोशी, आर 446 भुरसिह, आर 582 जितेन्द्र, आर 153 दिनेश गरवाल, आर 465 विशाल गगंवाल, आर 498 अनिल पाटीदार, आर 373 सुनील भुरिया, आर चालक 432 राजेश तनान, मआर 209 रेखा गुर्जर, मआर 633 सविता सौलकी का योगदान रहा है।

Post a Comment

0 Comments