निम्बाहेड़ा / 31अगस्त थाना सदर निम्बाहेडा पर दिनांक 31.08.21 को पार्थी पुष्कर पिता छगनलाल मेघवाल निवासी ढोरिया थाना सदर निम्बाहेडा ने मय अपने काका छोगालाल मेघवाल के उपस्थित हो रिपोर्ट पेश की कि कल दिनांक 30.08.2021 को मेरे घर ढोरिया से 7.00 बजे शाम को घूमने के लिये स्कूल के मैदान की तरफ से घूमने गया था जो वापस रोड रोड आ रहा था कि 7.30 बजे शाम को 3 लोग सफेद कलर की अपाचे मोटर साईकिल से लसडावन की तरफ से आये मेरे पास आते ही पीछे बैठे व्यक्ति ने मेरा गला पकड लिया व मोटर साईकिल रोक दुसरे व्यक्ति ने मेरे उपर पिस्टल तान कर मेरा मोबाइल व पर्स छीन कर मुझसे मेरे मोबाइल का पैटर्न लॉक खुलवाकर मोबाइल व पर्स लेकर 3 व्यक्ति अपाचे मोटर साईकिल लेकर निम्बाहेडा की तरफ भाग गये। जिस पर प्रकरण संख्या 355/2021धारा 392 , 34 भा.द.स. में पंजीबद्ध कर घटना की गंभीरता को देखते हुये राजेन्द्र प्रसाद गोयल पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ ने फूलचन्द पु.नि. थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा को शीघ्र टीम गठित कर अज्ञात मुल्जिमान को ट्रेस आउट करने के निर्देश प्रदान किये ।जिस पर हिम्मत सिंह देवलअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ सुभाष चन्द्र चौधरी वृत्ताधिकारी वृत निम्बाहेडा के सूपरविजन में फूलचन्द पु.नि. थानाधिकारी थाना सदर निम्बाहेडा ने देवेन्द्र सिंह सहायक उप निरीक्षक के नेतृत्व मे कानि प्रमोद कुमार ,जगदीश,वेदप्रकाश,अनिल कुमार की टीम का गठन किया गया । उक्त टीम द्वारा अज्ञात लुटेरो की तलाश हेतु सी.सी.टी. वी .फुटेज / तकनीकी सहायता तथा आसूचना संकलन से आरोपी 1.चांदमल पिता नार सिंह बावरी निवासी शिवपुरा थाना छोटी सादडी जिला प्रतापगढ , 2.कमलेश पिता बसंतीलाल बावरी निवासी सांडी खेडा थाना छोटी सादडी प्रतापगढ को डिटेन कर गहनता से पुछताछ की गई तो मामले हाजा की घटना करना स्वीकार किया जिस पर हर दोनों अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर अभियुक्तगण द्वारा प्रार्थी से लूटा गया पर्स व पर्स मे रखे कागजात व रूपये बरामद किये गये । अभियुक्तगण द्वारा घटना के वक्त प्रयोग मे ली गई एक देशी पिस्टल , 01 राउण्ड व अपाचे मोटर साईकिल को जब्त किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण से लूट की घटना में शामिल साथी अभियुक्त के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है। *प्रमोद कुमार कानिस्टेबल ने लूट की वारदात को ट्रेस आउट कराने में अहम भूमिका निभाई है
0 Comments