Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

सरस्वती शिशु मंदिर सरोदा में आज श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूम धाम और हर्ष उल्लास से मनाया गया


जावद तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सरसोद के सरस्वती शिशु मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाई गई जिसमें गुरुजी श्री रूद्र देव जी त्रिपाठी जावद श्री जगदीश जी नायमा श्रीमद् भागवत कथा आयोजक श्री महेंद्र सिंह जी सिसोदिया अध्यक्ष श्री मांगीलाल जी बगड़ चडोल श्री उकार लाल जी धाकड़ उपसरपंच सरोदा श्री हीरालाल जी नायमा श्री रामचंद्र जी नायमा अशोक धाकड़ नारायण लाल धाकड़ व  अन्य गणमान्य नागरिक माताएं बहने अभिभावकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम में सर्वप्रथम आस-पास के गांव व सरोदा से भैया बहिन कृष्ण राधा सुदामा बलराम मनसुखा गोपिया वेशभूषा में तैयार होकर विद्यालय प्रांगण में पहुंचे उसके बाद जन्माष्टमी उत्सव का शुभारंभ गुरुदेव श्री रूद्र देव जी त्रिपाठी जीने कृष्ण और राधा का पूजन अर्चन किया उसके बाद मटकी का पूजन कर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया उसके बाद सभी भैया बहनों को कदली फल वितरित किए गए इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार का सराहनीय योगदान रहा विद्यालय परिवार ने सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया

Post a Comment

0 Comments