मंदसौर दिनांक 3 अप्रैल 2021 को प्रतापगढ़ जिले के गाँव आटावता निवासी सोहेल पठान की मौत मंदसौर नारकोटिक्स विंग के पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान म्रत्यु होने पर मामले में मजिस्ट्रियल जांच चल रही थी जिसकी रिपोर्ट आज शनिवार को प्रस्तुत हुई जिसमें पाया म्रतक की मौत पुलिस की लापरवाही से हुई वही सरकारी डॉक्टर ने भी गलत रिपोर्ट बनाई इसको लेकर हुआ मामला दर्ज पुलिस थाना वायडी नगर में इन धाराओं में इनके खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज जिसमे नारकोटिक्स विंग में पदस्थ एसआई राजमल दायमा, आरक्षक प्रशांत कैथवास, आरक्षक कमल पटेल व सरकारी डॉक्टर बी एस कटारे इन चारों के खिलाफ धारा 302, 201, 218 में हुआ प्रकरण दर्ज
0 Comments