Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

अपहरण कर्ताओ ने बालक की 1 लाख रूपए की फिरौती मांगी एसपी ने इशारों में कहा है कि निजी विवाद के चलते हुई हत्या जिला कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण, कल हो सकता है खुलासा


नागदा जं. निप्र। एक दिन पूर्व अपहरण किए गए बिरलाग्राम निवासी नाबालिक युवक का शव शनिवार को सुनसान कॉलोनी में मिलने से हडकम्प मच गया है। बताया जाता है कि अपहत हुए कराटे खिलाड़ी का शव शनिवार की शाम को शहर की बंद पड़ी बीसीआई कॉलोनी में मिला है। घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस कप्तान सत्येन्द्र कुमार शुक्ल भी शाम 7 बजे घटना स्थल पर पहुंच गए थे। एसपी ने इशारों में कहा है कि निजी विवाद के चलते हत्या हुई है। एसपी के पूर्व एएसपी आकाश भूरिया, सीएसपी मनोज रत्नाकर ने भी मौका मुआयना किया उसके बाद रात 8 बजे शव को शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया।

Post a Comment

0 Comments