नागदा जं. निप्र। एक दिन पूर्व अपहरण किए गए बिरलाग्राम निवासी नाबालिक युवक का शव शनिवार को सुनसान कॉलोनी में मिलने से हडकम्प मच गया है। बताया जाता है कि अपहत हुए कराटे खिलाड़ी का शव शनिवार की शाम को शहर की बंद पड़ी बीसीआई कॉलोनी में मिला है। घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस कप्तान सत्येन्द्र कुमार शुक्ल भी शाम 7 बजे घटना स्थल पर पहुंच गए थे। एसपी ने इशारों में कहा है कि निजी विवाद के चलते हत्या हुई है। एसपी के पूर्व एएसपी आकाश भूरिया, सीएसपी मनोज रत्नाकर ने भी मौका मुआयना किया उसके बाद रात 8 बजे शव को शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया।
0 Comments