उज्जैन जिले के नागदा तहसील से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. PUBG और FREE FIRE की लत ने 5000 रुपये के वाउचर के लेन देन में एक 17 वर्षीय मासूम की जान चली गई, जिसकी पुष्टि खुद एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने की है. हालांकि एसपी ने कहा अभी जांच जारी है. प्राथमिक जानकरी में PUBG व FREE FIRE गेम का ही विवाद है बालिग है आरोपी एसपी ने कहा कि मारने वाला बालिग है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. इस दौरान अपील करते हुए एसपी ने कहा कि परिवार के बच्चों को लत से बचायें और उनका ध्यान रखें. पूरा मामला शुक्रवार देर शाम का है शनिवार देर शाम को मीडिया के सामने पुलिस ने जानकरी दी गेम के टॉपअप के लिए दिया वारदात को अंजाम एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि 17 वर्षीय बालक के गुमशुदगी की रिपोर्ट मिली थी. इसके बाद शनिवार देर शाम बच्चे की लाश मिली. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने सिर्फ 5000 रुपये के पबजी और फ्री फायर गेम के टॉपअप के लिए वारदात को अंजाम दिया एक लाख रुपये की फिरौती भी मांगी बता दें कि शुक्रवार देर शाम नागदा पुलिस को सूचना मिली कि 17 वर्षीय राजेश गुर्जरवाडिया शाम 6 बजे कराटे की क्लास के बाद से घर नहीं लौटा. इस बीच परिजनों के पास रात करीब आठ बजे बालक के ही नंबर से कॉल आया और 1 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई. फिलहाल, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं अन्य की तलाश जारी है
0 Comments