अफजलपुर थाने के अंतर्गत कुचड़ोद में राधा पिता बद्री लाल कुमावत उम्र 27 साल ने मानसिक दिमाग कमजोरी के कारण अपने घर में फांसी का झूला बना कर अपने अपने ही घर में जीवन लीला समाप्त कर ली मौके पर अफजलपुर पुलिस थाने के जांबाज थाना प्रभारी सिसोदिया जी के द्वारा अफजलपुर थाने से जांबाज़ पुलिस अफसर पुलिस एस एस चौहान एवं प्रमोद तोम्बर मौके पर पहुंचे एवं युवती को फांसी के झूले से नीचे उतार कर धुंधडका उप स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया
0 Comments